राजकीय महाविद्यालय नगरोटा बगवां में अंतरराष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

नगरोटा बगवां— राजकीय महाविद्यालय नगरोटा बगवां में अंतरराष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस बड़े उत्साह एवं जागरूकता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर 200 से अधिक विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई और आपदा प्रबंधन के प्रति अपनी जिम्मेदारी का परिचय दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र कुमार सोनी द्वारा किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आज के समय में आपदा प्रबंधन शिक्षा अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि जागरूकता और तैयारी ही आपदाओं के प्रभाव को कम करने का सर्वोत्तम उपाय है। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रो. निकेश शर्मा, नोडल अधिकारी, आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ, ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों को आपदा जोखिम न्यूनीकरण के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया और कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति, विशेषकर युवाओं को, आपदा के समय सजग रहकर अपनी भूमिका निभानी चाहिए। सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन से संबंधित गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों ने चार्ट निर्माण प्रतियोगिता एवं जागरूकता रैली के माध्यम से इस वर्ष के अंतरराष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस की थीम को प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में बी.कॉम प्रथम वर्ष की खुशबू नंदा ने प्रथम, भूगोल विभाग की आंचल ने द्वितीय तथा आदिती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का समापन सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों द्वारा आपदा-सुरक्षित समाज निर्माण का संकल्प लेकर किया गया। यह आयोजन आपदा जोखिम न्यूनीकरण के प्रति सामूहिक जिम्मेदारी की भावना को सशक्त करता है और यह संदेश देता है कि जागरूकता, शिक्षा और तैयारी के माध्यम से ही हम एक सुरक्षित और सशक्त समुदाय का निर्माण कर सकते हैं।इस अवसर पर प्राचार्य डा. सुरेन्द्र सोनी, प्रो संजय शर्मा, प्रो. मिनोद सिंह गुलेरिया, प्रो. ओंकार चंद, प्रो. सुनीता तथा प्रो. यक्षप भी उपस्थित रहे।