कांगड़ा

विचार अभिव्यक्ति लेखन प्रतियोगिता के लिए मांगे आवेदन          

धर्मशाला, जिला स्तरीय स्टेज 01 विचार अभिव्यक्ति प्रतियोगिता(लेखन) का आयोजन दिनांक 18 से 20 मई तक करवाया जा रहा हैं। इस प्रतियोगिता में थीम वर्ष 2048 के लिए स्पोर्टस् विजन फार हिमाचल प्रदेश है। इस प्रतियोगिता के विषय पंजीकृत अभ्यर्थियोंको 18 मई 2025 को ही साझा किए जाएंगे। यह जानकारी जिला युवाएं खेल सेवा अधिकारी सन्नी कुमार ने दी। उन्होंने कहा कि सभी प्रतिभागियों को अपना विषय हिन्दी/अंग्रेजी में लिखना होगा तथा पीडीएफ फाईल बनाकर कार्यालय को ई-मेल के माध्यम से भेजना होगा। इन निबन्धों में से कुल 05 प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता स्टेज-2 के लिए चयनित किया जाएगा। तदोपरांत राज्य स्तर स्टेज-2 प्रतियोगिता में कुल 60 प्रतिभागियों को अवसर मिलेगा जिसमें प्रथम, दूसरे व तृतीय स्थान पर रहने वालों को क्रमशः 8000रू0, 5000रू0, 3000रू0 तथा चैथे से दसवें प्रतिभागी को प्रति 1000रू0 आबंटित किए जाएगें। इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जिला कांगड़ा के 15 से 25 वर्ष के युवाओं को आमंत्रित किया जाता है । भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सूचित किया जाता है कि अपना पंजीकरण दिनांक 17 मई 2025 तक जिसमें प्रतिभागी अपने नाम, पिता का नाम, स्थाई पता व फोन नम्बर सहित जानकारी साधारण पत्र पर जिला युवा खेल सेवाएं विभाग के  कार्यालय में ई-मेल से भेजना सुनिष्चित करें।

Related Articles

Back to top button