धर्मशाला में 24 घंटें मिलेगी ई- इलेक्ट्रिक बस सेवा की सुविधा: जग्गी
राज्य सरकार विकास को गति देने के लिए कर रही हरसंभव प्रयास

धर्मशाला : पूर्व महापौर देवेंद्र जग्गी ने कहा कि धर्मशाला नगर निगम तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में चैबीस घंटे ई- इलेक्ट्रिक बस सेवा आरंभ की जाएगी ताकि क्षेत्र के लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिले। बाघनी पंचायत में आयोजित समारोह में पूर्व महापौर ने कहा कि ई-इलेक्टिक बसें आरंभ होने से धर्मशाला में लोगों को पार्किंग जैसी दिक्क्त से भी नहीं जूझना पड़ेगा तथा यह बसें पंद्रह-पंद्रह मिनट पश्चात आवाजाही करती रहेंगी इससे लोगों को रात को भी अपने घरों तक पहुंचने में असुविधा नहीं होगी। पूर्व महापौर ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खु के मार्गदर्शन में धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र को नई दिशा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि धर्मशाला में पर्यटन निगम का राज्य कार्यालय खोलने से पर्यटन को नई दिशा मिलेगी इसके साथ ही अंतराष्टीय स्तर का कन्वेंशन सेंटर भी धर्मशाला में निर्मित किया जा रहा है। पूर्व महापौर ने कहा कि जन हित के कार्यों में किसी भी स्तर पर राजनीति बर्दास्त नहीं की जाएगी तथा लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए हरसंभव कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खु ने राज्य भर में जनहितैषी योजनाएं तथा कार्यक्रम आरंभ करके आम जनमानस को राहत पहुंचाई है। पूर्व महापौर देवेंद्र जग्गी ने कहा कि धर्मशाला विस के विभिन्न पंचायतों में आपदा से प्रभावित परिवारों से स्वयं मिलकर आए हैं तथा उनकी सरकार की ओर हरसंभव मदद सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने बाघनी पंचायत के प्रतिनिधियों को पंचायत भवन और लाइब्रेरी खुलने पर बधाई देते हुए कहा कि इससे युवाओं को पढ़ाई के लिए बेहतर सुविधा मिलेगी।