आतिथ्य क्षेत्र में पर्यावरण-अनुकूल पद्धतियों को अपनाएं: राजन शर्मा
आईएचएम खन्यारा में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

धर्मशाला, 25 सितंबर। हिमाचल प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, क्षेत्रीय कार्यालय धर्मशाला द्वारा स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट के सहयोग से खनियारा में वीरवार को स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, धर्मशाला में जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजन शर्मा, विभागाध्यक्ष, स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, धर्मशाला ने अपने संबोधन में आतिथ्य क्षेत्र में पर्यावरण-अनुकूल पद्धतियों को अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया तथा विद्यार्थियों को टिकाऊ पर्यटन के महत्व से अवगत कराया। इंजीनियर वरुण गुप्ता, क्षेत्रीय अधिकारी, हिमाचल प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, धर्मशाला ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा एक विस्तृत पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया। इसमें प्रतिभागियों को वायु, ध्वनि एवं जल प्रदूषणय खतरनाक एवं जैव-चिकित्सीय अपशिष्ट प्रबंधनय ठोस अपशिष्ट प्रबंधनय ई-वेस्टय मलबा डंपिंगय निर्माण एवं ध्वस्तीकरण अपशिष्ट प्रबंधन से संबंधित विभिन्न पर्यावरणीय कानूनों एवं विनियामक आवश्यकताओं के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही ग्रीन बिल्डिंग कॉन्सेप्ट्स, ऊर्जा संरक्षण एवं प्रबंधन, तथा होटलों से उत्पन्न बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन पर भी विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला गया। इंजीनियर रजत, हिमाचल प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने भी पर्यावरण संरक्षण संबंधी तकनीकी जानकारियाँ साझा कीं। कार्यक्रम के अंतर्गत एक इंटरैक्टिव प्रश्नोत्तर सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने पर्यावरण संरक्षण और अनुपालन से संबंधित व्यावहारिक पहलुओं पर चर्चा की। अंत में, कार्यक्रम का समापन इस सामूहिक संकल्प के साथ हुआ कि सभी प्रतिभागी पर्यावरण-अनुकूल व्यवहार अपनाकर ओजोन परत एवं संपूर्ण पर्यावरण की रक्षा में योगदान देंगे, ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित हो सके। इस अवसर पर संस्थान के विभागाध्यक्ष श्री राजन शर्मा, संकाय सदस्य एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। कार्यक्रम में 100 से अधिक छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।