कांगड़ा

गैलेक्सी पब्लिक स्कूल की एचपीसीए अकादमी का रूटीन निरीक्षण

गैलेक्सी पब्लिक स्कूल नगरोटा सूरियां की एचपीसीए अकादमी में एचपीसीए के जिला कांगड़ा के मुख्य कोच राजेश्वर ठाकुर ने रूटीन निरीक्षण किया। इस दौरान एचपीसीए अकादमी में जो बच्चे क्रिकेट खेल में हिस्सा लेते हैं उनको क्रिकेट की बारीकियों के बारे में अवगत करवाया गया। राजेश्वर ठाकुर ने बताया कि यह एक रूटीन निरीक्षण था तथा बच्चों से बात करके उनको खेल की बारीकियों से भी अवगत करवाना एचपीसीए का मुख्य उद्देश्य होता है। यही कारण है कि उन्हें एचपीसीए की तरफ से अकादमियों के निरीक्षण के लिए जाना पड़ता है तथा बच्चों से अपने अनुभव सांझा करने का मौका मिलता है। इस दौरान स्कूल प्रबंधक गुलशन कुमार, कोच दिनेश सहित बच्चे मौजूद रहे। साथ ही स्कूल प्रधानाचार्य अनुराग शर्मा ने बताया कि बहुत जल्द मॉनसून की छुट्टियों के बाद एचपीसीए अपने दो से तीन मुख्य कोच को भेजकर अंडर 9, अंडर 12, तथा अंडर 16 के लड़के तथा लड़कियों के क्रिकेट ट्रायल भी आयोजित करेगा। प्रधानाचार्य अनुराग शर्मा ने बताया कि जो भी बच्चे इस ट्रायल में शामिल होना चाहते हैं वो अभी से ही प्रयास करना शुरू कर दें तथा एचपीसीए अकादमी का हिस्सा बनें। ये ट्रायल न केवल नगरोटा सूरियां बल्कि आस-पास के गांवों के बच्चों के लिए भी रहेगा ।

Related Articles

Back to top button