दिव्यांग समानता, संरक्षण एवं सशक्तिकरण को लेकर कार्यक्रम आयोजित

धर्मशाला/ कांगड़ा जिला रैडक्रास सोसायटी, धर्मशाला के सचिव ओ॰ पी॰ शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्रह्मकुमारीराज दिव्यांग सेवा विंग द्वारा दिव्यांग समानता, संरक्षण एवं सशक्तिकरण अभियान के अन्तर्गत जिला पुनर्वास केन्द्र, प्रयास भवन में दिव्यांगजनों के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में दिव्यांग सेवा अभियान माउंट अबू दल के मुख्य संचालक ब्र॰ कु॰ सूर्य प्रकाश ने दिव्यांग समानता, संरक्षण एवं सशक्तिकरण विषय को सामाजिक विषय बनाने पर बल देते हुए कहा कि ब्रह्मकुमारीराज एवं सरकार के इस अभियान में हमें भी मददगार बनना होगा। दिव्यांगजनों का आत्मिक मानसिक उन्नति में सहयोग करना इस अभियान का उदेश्य है। जिला पुनर्वास केन्द्र्र, प्रयास भवन धर्मशाला के कर्मचारियों ने इस अभियान में बढ़चढ़ कर भाग लिया। दिव्यांगजनों के लिए विभिन्न प्रकार के खेल व चित्रकला गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें विजेताओं को पुरस्कार भी प्रदान किए गए। ब्रह्मकुमारी कमलेश दीदी, ब्रह्मकुमारीराज सेवा केन्द्र धर्मशाला, पूनम भारद्वाज, सोहन लाल व अन्य सदस्य भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।