कांगड़ा

शिव मंदिर सुधेड़ में भंडारे का आयोजन

शाहपुर (कोहली)

कृपालेश्वरी महिला मंडल सुधेड़ द्वारा शिवरात्रि के उपलक्ष्य पर शिव मंदिर सुधेड़ लोहारकडी में महिला मंडल प्रधान ममता धीमान के नेतृत्व में भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे सैंकड़ों की संख्या में भगतों भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया ।भंडारे की समाप्ति के बाद महिलाओं ने भजन कीर्तन सहित नाच गाना भी किया । महिलाओं ने भंडारे के बाद मंदिर ओर आसपास क्षेत्र की सफाई भी की ओर कूड़ा क्रकट एक स्थान पर इकठ्ठा किया । इस अवसर पर प्रधान ममता धीमान ,रीता कपूर, नेहा मोनिका , गगना,रेणु बज़वारिया,अनु , संगीता ,संजू , सविता कपूर,ललिता,नीलम ,शालू , सुदेशना, ईना,संतोष , कांचना ,इंदु , अमिता कपूर सहित अन्य भी मौजूद थे ।

Related Articles

Back to top button