कांगड़ा
परिवार रजिस्टर सर्वेक्षण में छूटे परिवार 30 अप्रैल तक करवा सकते हैं पंजीकरण

धर्मशाला/ परिवार रजिस्टर डाटा बेस तैयार करने के लिए धर्मशाला नगर निगम द्वारा परिवार रजिस्टर सर्वेक्षण कार्य करवाया गया था जोकि 30 सितम्बर 2024 तक पूरा किया जाना था। धर्मशाला नगर निगम आयुक्त जफर इकबाल ने आज जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से नगर निगम धर्मशाला के लोगों से अपील करते हुए कहा कि सर्वेक्षण के दौरान छूटे हुए परिवारों को एक बार पुनः 30 अप्रैल तक अपना परिवार रजिस्टर करवाने का अवसर दिया जा रहा है। इसके लिए वार्ड 1 से 10 के निवासी सर्वेक्षण के लिए गठित टीम के इंचार्ज आकाश चौधरी से 9805843438 पर संपर्क कर सकते हैं। वहीं वार्ड 11 से 17 के निवासी इंचार्ज अंकेश से 7807318965 पर संपर्क कर अपने परिवार का रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।