डाडासीबा बन रेंज में महकमा ने एक ट्राले से 32 क्विंटल कथित तौर पर अवैध लकड़ी बरामद

जिला कांगड़ा के देहरा वन मण्डल के तहत करीब तीन दिन में ही विभाग की चौकसी के चलते एक बार फिर से लकड़ी से भरा ट्राला पकड़ा गया है । बताया जाता है कि डाडासीबा बन रेंज में महकमा ने एक ट्राले से लगभग 32 क्विंटल कथित तौर पर अवैध लकड़ी बरामद कर वाहन को अपने कब्जे में ले आगामी जाँच शुरू कर दी है वन मंडल देहरा के तहत गत रात को लगाए कुछेक स्थानों पर विभाग ने नाकों दोरान तभी एक आरा चौक के नामक स्थान पर,नाके पर तरपाल से ढकी एक गाडी को जाँच के लिए रोका गया और दस्तावेज चेक करवाने के लिए कहा ,लेकिन ट्राले के चालक के पास न तो कोई दस्तावेज थे, न ही लकड़ी ले जाने की अनुमति वन महकमा की मौके पर टीम ने ट्राले में लगभग 32 क्विंटल कथित अवैध मानी जा रही, लकड़ी जिस में करीब चार प्रजातियां बताई जा रही है को अपने कब्जे में लेकर विभागीय जाँच शुरू कर दी है,उधर देहरा वन मंडला अधिकारी सन्नी वर्मा ने बताया कि उनके विभाग ने कई जगह नाके लगाए हुए थे और आरा चौक के पास लगभग 32 क्विंटल लकड़ी जिस लकड़ी का सरकार द्वारा प्रतिबंधित कर रखा है, को जो ले जा रही थी को एक ट्राले में विभाग द्वारा पकड़ आगामी कार्यवाही की जा रही है प्रारम्भिक कारवाई में ट्राला को कबजे में लेकर जाँच पड़ताल शुरू कर दी है, उनके अनुसार लकड़ी ज्वालाजी इलाके की और से आने की जानकारी मिली है ,वन विभाग तह तक जांच में जुटा है ? आखिर कहाँ से से लेकर कहाँ ले जाई जा रही थी?