कांगड़ा

राज्य में डायग्नोस्टिक सेवाओं का सुदृढ़ीकरण पर 207 करोड़ होंगे व्ययः शांडिल

 विकास पुरूष जीएस बाली की जयंती पर मेगा मेडिकल कैंप का किया शुभारंभ

धर्मशाला, नगरोटा स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र में आशातीत सुधारों के लिए 606.70 करोड़ रुपये व्यय करेगी, जिनमें से 207.50 करोड़ रुपये विशेष रूप से प्रदेश भर में डायग्नोस्टिक सेवाओं को सुदृढ़ करने पर खर्च होंगे।  को नगरोटा में बाल मेले में दो दिवसीय मेडिकल कैंप का शुभारंभ करते हुए स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल ने कहा कि राज्य सरकार के प्रस्ताव के तहत राज्य के सभी सात मेडिकल कॉलेजों में से प्रत्येक को दो अत्याधुनिक सीटी इमेजिंग मशीनें, पांच मोबाइल डिजिटल रेडियोग्राफी (डीआर) इकाइयां, दो सीलिंग-सस्पेंडेड डीआर एक्स-रे मशीनें, कलर डॉपलर के साथ दो उच्च-स्तरीय अल्ट्रासाउंड मशीनें, एक मैमोग्राफी यूनिट और एक पिक्चर आर्काइविंग एंड कम्युनिकेशन सिस्टम (पीएसीएस) प्रदान किया जाएगा। इन अत्याधुनिक उपकरणों से स्वास्थ्य संस्थानों की क्षमताओं में उल्लेखनीय सुधार होगा और इन संस्थानों में मरीजों को शीघ्र, सटीक और विश्वसनीय स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं सुनिश्चित होंगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में सरकारी क्षेत्र में पैरा मेडिकल स्टाफ के लिए प्रशिक्षण सीटें बहुत कम थीं। अब राज्य सरकार ने इंदिरा गांधी चिकित्सा महाविद्यालय, शिमला और कांगड़ा स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद चिकित्सा महाविद्यालय टांडा में तकनीशियन कोर्स की सीटें बढ़ाने का फैसला लिया है। सरकार द्वारा आई.जी.एम.सी. शिमला में बी.एससी. मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नीक, बी.एससी. रेडियो एंड इमेजिंग, बी.एससी. एनेस्थीसिया व ओ.टी. टेक्नीक कोर्स की सीटें 10 से बढ़ाकर 50 की गई हैं। इसी तरह डॉ. राजेंद्र प्रसाद चिकित्सा महाविद्यालय टांडा में बी.एससी. मेडिकल लैब टेक्नीक, बी.एससी. रेडियोलॉजी एंड इमेजिंग, बी.एससी. एनेस्थीसिया व ओ.टी. टेक्नीक कोर्स की सीटें 18 से बढ़ाकर 50 की गई हैं। इससे प्रदेश के युवाओं को राज्य में ही प्रशिक्षण के बेहतर अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपने कार्यकाल के पहले ही दिन से ही लोगों को सुलभ और किफायती स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए काम कर रही है। इससे पहले आरएस बाली ने स्वास्थ्य मंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि विगत 23 वर्षों से नगरोटा में विकास पुरूष के जन्म दिन पर मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन निरंतर चल रहा है ताकि आस पास के क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सकें। इस अवसर पर पूर्व विधायक चैधरी सुरिंदर काकू, उपाध्यक्ष एचआरटीसी अजय वर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार, एसडीएम मुनीश शर्मा, मान सिंह, प्रताप रियाड़, समस्त बाल मेला कमेटी सदस्य और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।


मेगा मेडिकल कैंप में पहले दिन 3000 लोगों ने करवाया चेकअप नगरोटा धर्मशाला, 26 जुलाई। विकास पुरूष स्व जीएस बाली के जन्म दिन पर नगरोटा में आयोजित मेगा मेडिकल कैंप में 3000 लोगों ने प्रथम दिन चेकअप करवाया इसमें 50  करीब विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं प्रदान दीं। डॉ बीएल कपूर हास्पीटल दिल्ली, रोटरी आई हॉस्पीटल पालमपुर, फोर्टिज्स, डा राधा कृष्णन मेडिकल कालेज टांडा, हिमाचल डेंटल कालेज सुंदरनगर तथा दृष्टि बाधितोें के लिए आईआईटी दिल्ली तथा समक्ष संस्था के चिकित्सकों की टीम ने मेडिकल कैंप में रोगियों का चेकअप किया गया। मेडिकल कैंप में निशुल्क दवाइयां तथा मेडिकल टेस्ट की सुविधा भी निशुल्क प्रदान की गई इसके साथ ही आंखों का चेक अप भी किया गया तथा लोगों को नजर की चश्में तथा श्रवण यंत्र भी निशुल्क वितरित किए गए इसके अलावा रोगियों के लिए खान पान भी व्यवस्था कैंप के दौरान की गई। मेडिकल कैंप का समापन 27 जुलाई को किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button