कांगड़ा

देवेंद्र जग्गी को कचहरी में बिना इजाजत किसने आबंटित की दुकान, भाजपा का बड़ा आरोप, धर्मशाला में सियासी उबाल

धर्मशाला ग्रामीण मंडल भाजपा के अध्यक्ष एडवोकेट भवनेश चौधरी ने कांग्रेस सरकार पर उठाए सवाल

  • पूछा, बिना पार्षदों की स्वीकृति दुकान को उखाडक़र बनाया बड़ा ढांचा
  • यह कैसा व्यवस्था परिवर्तन, जिसमें चहेतों को बांटी जा रही रेवडिय़ां, बेरोजगारों को ठेंगा

धर्मशाला। हिमाचल की सियासी राजधानी धर्मशाला में नगर निगम की आम सभा की अनुमति के बिना कांग्रेस प्रत्याशी व नगर निगम के पूर्व मेयर देवेंद्र जग्गी को दुकान आबंटित की गई है। बिना पार्षदों की अनुमति के हुए इस आबंटन से हिमाचल की कांग्रेस सरकार के व्यवस्था परिवर्तन की पोल खुल गई है। ये गंभीर आरोप धर्मशाला ग्रामीण मंडल भाजपा अध्यक्ष एडवोकेट भवनेश चौधरी ने लगाए हैं। भवनेश चौधरी ने धर्मशाला में जारी बयान में कहा कि नगर निगम की फाइनेंसियल कमेटी ने ही इस दुकान की भूमि लीज पर देने को स्वीकृति दे डाली है। उन्होंने कहा कि बात यहीं नहीं रुकी है। एक तो हनुमान मंदिर कचहरी स्थित दुकान कांग्रेस प्रत्याशी देवेन्द्र जग्गी को बिना नगर निगम की आम सभा के आबंटित ही है। यहां पुरानी दुकान को उखाडक़र नया बड़ा ढांचा तक खड़ा कर दिया गया है। इससे पता चलता है कि नगर निगम धर्मशाला में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के राज में किस कद्र भ्रष्टचार फैला हुआ है। भवनेश चौधरी ने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन का झूठा और खोखला नारा देने वाली कांग्रेस सरकार में नगर निगम धर्मशाला में चहेतों को रेवडिय़ां बांटी जा रही हैं। होना तो यह चाहिए था कि बेरोजगारों को ये दुकानें आबंटित की जाती, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हो पा रहा है। भवनेश चौधरी ने कहा कि जिन लोगों को सरकार के समक्ष बेरोजगारों का मसला रखना चाहिए, वही इस तरह के काम करके युवाओं का हक छीन रहे हैं। भवनेश चौधरी ने कहा कि भाजपा इस मसले पर चुप बैठने वाली नहीं है। कांग्रेस नेताओं की करनी को जनता के सामने रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले की उचित जांच होनी चाहिए, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। उन्होंने कहा ग़रीब, बेरोजगार व जरूरतमंदों के हकों पर डाका कैसे डाला जाए यह दुकान आवंटन सुक्खू सरकार व धर्मशाला नगर निगम का जीता जागता उदाहरण है

  • कांग्रेस राज में जनता त्रस्त , कांग्रेसी ठेकेदारों की लापरवाही से गई जाने ,
  • जांच कमेटी संदेह के घेरे में ।

भवनेश चौधरी ने कहा कि हाल ही में खनियारा में मनूणी खडड की बाढ़ में कई मजदूर बह गए। इस मामले में कांग्रेस नेताओं के मुंह से दो शब्द तक नहीं निकले उन्होंने कहा कि इस हाइड्रो प्रोजेक्ट से हुए नुकसान व बेगुनाह लोगों की जान जाने पर जिलाधीश द्वारा बनाई गई जांच कमेटी में ऐसे अधिकारी शामिल किए गए हैं जिन्होंने इतने वर्षों में इस प्रोजेक्ट के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की केवल चलानों तक सीमित रहे अधिकतर अधिकारी तो शायद पहली बार ही जांच कमेटी के रूप में उस स्थान पर पहुंचे । उन्होंने कहा कि बरसात में कई पंचायतों में पीने के पानी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है धर्मशाला की सडक़ों की हालत खराब है। शहर मे लाइट़स खराब पड़ी हैं। बरसाती नुकसान की भरपाई के लिए कुछ नहीं हो रहा है। व्यवस्था परिवर्तन का राग अलापने वाली सरकार के मुखिया से लेकर अन्य नेताओं की चुप्पी जनता को अखर रही है।

Related Articles

Back to top button