कांगड़ा

विधायक ने बैजनाथ में विकासात्मक कार्यों की समीक्षा

जनसुविधाओं को प्राथमिकता पर पूर्ण करें अधिकारी किशोरी

बैजनाथ,उपमंडल बैजनाथ के खंड विकास अधिकारी सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता बैजनाथ  के विधायक किशोरी लाल ने की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों को गति प्रदान करना उनकी सरकार की प्राथमिकता है जिसके लिए प्रदेश सरकार तत्परता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से वर्तमान समय तक किए गए विकास कार्यों का विस्तृत ब्यौरा लेते हुए विभिन्न विभागों द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि बैजनाथ क्षेत्र में गतिशील सभी विकास कार्य समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्वक पूर्ण किए जाएं ताकि जनता को शीघ्र लाभ मिल सके।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग को सड़कों निर्माण के कार्य में गुणवत्ता लाने, सड़कों के गड्डे भरने के निर्देश दिए  एवं जल शक्ति विभाग को जल संबंधित समस्याओं के निपटान और पेयजल व सिंचाई योजनाओं को सुदृढ़ करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने लंबित विभिन्न सड़क व जल सम्बन्धी योजनाओं की विस्तृत जानकारी तैयार करने के निर्देश दिए तथा सभी अधिकारियों से अधोसंरचना विकास के कार्यों में तेजी लाने को कहा। विधायक ने निर्देश दिए कि बैजनाथ में नव निर्मित बस स्टैंड का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए ताकि स्थानीय लोगों और यात्रियों को सुविधा मिल सके। उन्होंने बाजार से गंदगी हटाकर सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने तथा जगह-जगह स्ट्रीट लाइट लगाने के निर्देश दिए ताकि लोगों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण मिल सके। उन्होंने चौबीन चौंक में लंबे समय से बंद पड़े सार्वजनिक शौचालय की मरम्मत कर उसे शीघ्र चालू कर रख रखाव करने के निर्देश दिए। विधायक ने वन विभाग को क्षेत्र में अवैध कटान पर सख्ती से निगरानी रखने और कार्रवाई करने के निर्देश दिए  तथा कहा कि मानसून के दृष्टिगत असुरक्षित स्थानों पर खड़े खतरनाक पेड़ों को चिन्हित कर सुरक्षित रूप से कटाई की जाए ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। उन्होंने खनन विभाग को क्षेत्र में अवैध खनन रोकने और समय-समय पर निरीक्षण करने के निर्देश दिए। विधायक ने स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण और रुके हुए कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित न रहना पड़े। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने पर बल दिया।
बैठक में पंचायती राज के तहत प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण विकास के लिए चलाए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों एवं योजनाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गई उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी योजनाओं के कार्य गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ पूरे किए जाएं ताकि ग्रामीणों को सुविधाएं समय पर उपलब्ध हो सकें। उन्होंने बागवानी विभाग को निर्देश दिए कि किसानों को क्षेत्र की जलवायु के अनुरूप पौधे वितरित कर उन्हें जागरूक किया जाए ताकि उनकी आय में वृद्धि हो सके। इसके अतिरिक्त उन्होंने क्षेत्र में फूलों की खेती और कीवी जैसे फलों के उत्पादन को बढ़ावा देने पर भी बल दिया। विधायक किशोरी लाल ने लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग और जल शक्ति विभाग को निर्देश दिए कि मानसून के दौरान सड़कें, बिजली और पानी की आपूर्ति में होने वाले किसी भी प्रकार के नुकसान की मरम्मत शीघ्रता से की जाए ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि विभागीय टीमें अलर्ट पर रहें और आवश्यकता पड़ने पर तुरंत राहत कार्य करें। उन्होंने सभी विभागों को निर्देशित किया कि विकास कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए तथा नियमित रूप से कार्यों की निगरानी कर जनहित में तत्परता से क्रियान्वयन किया जाए।
बैठक की कार्यवाही का संचालन उपमंडलाधिकारी बैजनाथ संकल्प गौतम ने किया। इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक अनिल शर्मा, तहसीलदार बैजनाथ रमन ठाकुर, खंड विकास अधिकारी सुमन कुमारी, खंड चिकित्सा अधिकारी दिलावर सिंह देओल, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण अजय सूद, अधिशाषी अभियंता जलशक्ति राहुल धीमान, अधिशाषी अभियंता विद्युत मनोज मनहास, अधीक्षक ब्लॉक प्राथमिक शिक्षा बैजनाथ विनय मेहता सहित सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button