मंडी

आपदा ग्रस्त बस्सी और मुसरानी पहुंचे नेता प्रतिपक्ष

लोगमलबा हटाने के लिए खुद से लगा रहे हैं जेसीबी मशीन प्रशासन का इंतजार कब तक : जयराम ठाकुर

मण्डी : जयराम ठाकुर आपदा ग्रस्त सराज विधानसभा क्षेत्र के बस्सी और मुसरानी गांव पहुंचकर आपदा प्रभावितों से मिले और नुकसान का जायजा लिया। लोगों को हिम्मत दी। उन्होंने बताया कि यहां बहुत नुकसान हुआ है। कई घर तबाह हुए हैं। पानी वाले 12 घराट, गौशालाएं और लोगों के वाहनों को बहुत नुकसान हुआहै। एक मां बेटी मलबे में फस गई थी और उन्होंने पूरी रात संघर्ष करके अपनी जान बचाई है। उन्होंने कहा कि जो इलाका उनके सामने आबाद हुआ, इस आपदा की वजह से फिर से खंडहर बन गया है। उन्होंने सभी को भरोसा दिलाया कि हम हिम्मत नहीं हारेंगे और फिर से इस घाटी को आबाद करेंगे। जयराम ठाकुर ने कहा कि आपदा और बचाव कार्य यहां पर ना काफी है। लोगों ने रास्ते सही करने के लिए और जीवन को पटरी पर लाने के लिए खुद से ही जेसीबी की मशीनें लगाई हैं। आपदा को आए हुए लगभग 72 घंटे होने को है लेकिन राहत और बचाव के नाम पर लोगों को आत्मनिर्भर होना पड़ रहा है। ऐसे मौके पर जब लोगों का सब कुछ खत्म हो गया है तो भी सरकार के वह प्रयास यहां दिख नहीं रहे हैं जो होने चाहिए थे। सरकार से मेरा आग्रह है कि लोगों को उनके हाल पर न छोड़ा जाए राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चलाया जाए।

Related Articles

Back to top button