पंचायत प्रधान पर लगाए पंचायत कार्यों में धांधली के आरोप

बाग पेशोग पंचायत प्रधान पर लगाए पंचायत कार्यों में धांधली के आरोप, अन्य भी कई गंभीर लगाए आरोप पच्छाद के बाग पशोग पंचायत प्रधान पर उन्हीं की पंचायत के दो लोगों ने पंचायत कार्यों में धांधली के आरोप लगाए हैं बाग पेशोग पंचायत के रहने वाले जगदेव शर्मा तथा रणवीर सूद ने पंचायत प्रधान राजेश्वरी शर्मा पर पंचायत कार्यों में धांधली के आरोप जड़े हैं। उन्होंने जारी एक संयुक्त प्रेस बयान में कहा कि राजेश्वरी शर्मा के द्वारा टूरिस्ट के लिए पंचायत में बनाए जाने वाले बेचों की संख्या आर टी आई में अधिक है तथा मौके पर बहुत ही कम हैं। इसके इलावा पंचायत कार्यों में बिलों में अलग अलग तारीकों का होना, कोटिशनों में गड़बड़ी पैसों का भुगतान में भी गड़बड़ी के आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने राजेश्वरी शर्मा को मिलने वाले सम्मान को भी सवालों के घेरे में रखा हैं जिसमें उन्हें जल संरक्षण के लिए राज्य व राष्ट्रीय में सम्मान मिला है उन्होंने कहा कि पंचायत में जल संरक्षण को लेकर कोई भी कार्य नहीं किया गया है इसके अलावा उन्होंने पुरानी पंचायत के द्वारा बनाए गए वाटर टैंक को भी अपने कार्यकाल में बनावा बता रही हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा उनके पति पूरी तरह पंचायत कार्यों में इन्वॉल्व रहते हैं और एक ठेकेदार की तरह पंचायत कार्यों को करवाते हैं। इस पर जब पंचायत प्रधान राजेश्वरी शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ये लोग मेरे खिलाफ साजिश रच मुझे बदनाम करने का नाकाम प्रयास कर रहे हैं जिसके लिए वह इनके खिलाफ मान हानि का दावा करने पर विचार कर रही हैं।