हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश के सभी गांवों को बेहतर मोबाइल नेटवर्क सुविधा देने के लिए 660 नए टावर स्थापित करने का लक्ष्य ज्योतिरादित्य सिंधिया

धर्मशाला /केन्द्रीय संचार मन्त्री  ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्य सभा सांसद इन्दु बाला गोस्वामी को सदन में बताया की हिमाचल प्रदेश के सभी गाबों को बेहतर मोबाइल नेटवर्क सुविधा देने के लिए 660 नए टावर स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है जिसमे से अभी तक राज्य के 12 जिलों में 423 टावर स्थापित करके 66 प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर लिया गया है ।उन्होंने बताया की हिमाचल प्रदेश के दूरस्थ सीमावर्ती क्षेत्रों  में   मोबाइल संचार नेटवर्क को सुदृड़ करने के लिए 38 टावर्स स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है जिसमे से अब तक 37 टावर्स स्थापित कर दिए गए है ।उन्होंने बताया की इसके अतिरिक्त सुरक्षा की दृष्टि से 3 बॉर्डर आउटपुट इनपुट टावर्स स्थापित किये जायेंगे ।उन्होंने बताया की वी एस ऍन एल द्वारा 4 जी रोलआउट में सभी स्वदेशी उपकरण लगाए गए हैं और फ़िनलैंड , स्वीडन , चीन और साउथ कोरिया के बाद भारत पांचवा देश  बना है जिसने सभी स्वदेशी उपकरणों के उपयोग से 4 जी नेटवर्क को रोल आउट किया है।उन्होंने बताया की सरकारी उपक्रम बी एस एन एल ने पिछले 18 सालों में पहली बार अक्टूबर से दिसंबर 2024 की तिमाही में 262 करोड़ का नेट प्रॉफिट और 1500 करोड़ का ऑपरेटिंग प्रॉफिट दिखाया है। उन्होंने राज्य सभा सांसद इन्दु बाला गोस्वामी को सदन में बताया की हिमाचल प्रदेश के  24 टू जी टॉवरों को 4 जी टॉवरों में अपग्रेड किया जायेगा।उन्होंने बताया की केन्द्र सरकार द्वारा बर्ष 2022 में 4 जी नेटवर्क की सेवाओं से बंचित क्षेत्रों को 4 जी नेटवर्क  के अन्तर्गत कवर करने के लिए 26,316  करोड़ रूपये की धनराशि मंजूर की गई है जिसके अन्तर्गत  3,001 टू जी टॉवरों को  4 जी टॉवरों में अपग्रेड किया जायेगा। उन्होंने बताया की माओबादी लेफ्ट विंग की हिंसा से प्रभाबित क्षेत्रों में  ₹1,884 करोड़ रूपये की लागत से  2,343 टॉवरों को  4 जी नेटवर्क  में अपग्रेड किया जायेगा।उन्होंने बताया की इसके अतिरिकत 26 राज्यों के सामान्य क्षेत्रों के 655 टू जी टॉवरों को 4 जी टॉवरों में अपग्रेड किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button