हमले का मास्टरमाइंड सौरभ गिरफ्तार, पूर्व MLA पर चलाई थी गोली

बिलासपुर पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर हुए हमले के मुख्य सूत्रधार माने जा रहे सौरभ पटियाल व उसके एक अन्य साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घुमारवीं के सौरभ और हरियाणा के रोहतक निवासी उसके दोस्त कुलदीप उर्फ शिशु को पुलिस ने तीन दिन पूर्व हिरासत में लिया था। कई घंटों तक हुई पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है सौरभ ने आरोपितों से संपर्क होने बात मानी है। बिलासपुर में इससे पहले हुए गोलीकांड में भी सौरभ उर्फ फांदी मुख्य आरोपित था। तीन दिनों की पुलिस रिमांड पर गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपित न्यायालय में पेश किए गए, जहां उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। वीरवार को पुलिस सौरभ पटियाल को हरियाणा लेकर जाएगी, ताकि शेष दो शूटरों को भी पकड़ा जा सके। वहीं, एसआइटी ने भी हरियाणा के रोहतक में दबिश दी है। मामले में पहले से हो चुकी हैं सात गिरफ्तारियां ,गोलीकांड में अभी तक कुल सात गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। इसमें सौरभ और कुलदीप से पहले शूटर सागर व अजय गिरफ्तार हो चुके हैं। इसके अलावा हमले के बाद शूटरों को बिलासपुर से भगाने वाले मनजीत नड्डा, रोहित राणा व जीप चालक रितेश पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। बुधवार को शक के आधार बिलासपुर में दो अन्य लोगों को पूछताछ के लिए भी बुलाया थाइस मामले में कुछ और लोग भी पुलिस के रडार पर हैं, जिनके तार आरोपितों से प्रारंभिक तौर पर जुड़े होने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस अभी तक इस मामले में आरोपितों से तीन पिस्तौल बरामद कर चुकी है।
बिलासपुर में 14 मार्च को होली के दिन दोपहर बाद यह घटना उस समय हुई थी, जब बिलासपुर में पूर्व विधायक बंबर ठाकुर स्टाफ नर्स पत्नी के सरकारी आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद थे। इस दौरान कुछ अज्ञात लोग वहां पर आए और उन पर गोलियां चला दी थी। गोली लगने से पूर्व विधायक और उनके पीएसओ घायल हो गए थे।
पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संदीप धवल ने बताया कि सौरभ पटियाल व कुलदीप को गिरफ्तार करने के बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है