हिमाचल प्रदेश
सुधीर शर्मा -“मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं”

गमरू मेला में बोले सुधीर शर्मा – मेला ग्राउंड के लिए पाँच लाख, महिला मंडल को तीन लाख, पार्किंग व चिल्ड्रन पार्क का होगा निर्माण गमरू गाँव में आयोजित ऐतिहासिक गमरू मेला के शुभ अवसर पर पहुंचे पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ नेता ,सुधीर शर्मा ने मेले को और अधिक व्यवस्थित व समृद्ध बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ कीं। उन्होंने कहा कि मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं, जो हमारी परंपराओं, लोक संस्कृति और सामाजिक एकता को जीवित रखते हैं।
इस अवसर पर शर्मा ने निम्न घोषणाएँ कीं:
•मेला ग्राउंड के सुदृढ़ीकरण और सौंदर्यीकरण के लिए ₹5 लाख रुपये की सहायता
•गमरू महिला मंडल को उनके सक्रिय सामाजिक कार्यों के लिए ₹3 लाख रुपये का अनुदान
•ग्राम क्षेत्र में पार्किंग सुविधा और चिल्ड्रन पार्क के निर्माण की योजना
•मेला आयोजन समिति को प्रोत्साहन स्वरूप ₹51,000 रुपये का सहयोग
शर्मा ने मंच से बोलते हुए कहा कि गमरू मेला सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि गांव की पहचान है। उन्होंने स्थानीय युवाओं और महिलाओं की सराहना करते हुए कहा कि इस मेले को इस स्तर तक पहुंचाने में स्थानीय निवासियों की भागीदारी प्रशंसनीय है।
उन्होंने आगे कहा कि इस मेले को और बेहतर बनाने के लिए सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। साथ ही, उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी गमरू और आसपास के क्षेत्र के विकास हेतु हर संभव प्रयास किए जाएंगे। मेला कमेटी और स्थानीय जनता ने सुधीर शर्मा का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनकी घोषणाओं के लिए आभार व्यक्त किया।