शिमला

उप मुख्यमंत्री के बयान पर भड़के निजी बस ऑपरेटर

निजी बस ऑपरेटरों ने बसें खड़ी करने की चेतावनी दी है। इसकी तिथि जल्द तय की जाएगी। ऑपरेटरों का आरोप है कि टैक्स जमा न करने पर निजी बसों को इम्पाउंड किया जा रहा, जबकि एचआरटीसी पर कार्रवाई नहीं हो रही। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के विधानसभा में रविवार को निजी बसें नहीं चलाने वालों के रूट परमिट रद्द करने के बयान पर  निजी बस ऑपरेटर भड़क गए हैं। निजी बस ऑपरेटरों ने बसें खड़ी करने की चेतावनी दी है। इसकी तिथि जल्द तय की जाएगी।  ऑपरेटरों का आरोप है कि टैक्स जमा न करने पर निजी बसों को इम्पाउंड किया जा रहा, जबकि एचआरटीसी पर कार्रवाई नहीं हो रही। हिमाचल प्रदेश निजी बस ऑपरेटर यूनियन के महासचिव रमेश कमल ने कहा कि वर्किंग कैपिटल पर सब्सिडी देने के आश्वासन के बावजूद सरकार ने छूट नहीं दी है। ऑपरेटरों ने कहा कि अब सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई होगी।
निजी बसें नहीं चलाने वालों के रद्द होंगे परमिट
बता दें, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बुधवार को सदन में कहा था कि रविवार को निजी बसें नहीं चलाने वालों के रूट परमिट रद्द होंगे। ऐसे बस मालिकों के खिलाफ कार्रवाई भी जाएगी। नगरोटा बगवां से कांग्रेस विधायक आरएस बाली ने चंगर क्षेत्र में रविवार को निजी बसें नहीं चलने का मामला प्रश्नकाल में उठाया।

Related Articles

Back to top button