कांगड़ा

विद्युत पैशनर्ज फोरम ईकाई नगरोटा सूरियां की मासिक बैठक प्रधान ई चम्पाल धीमान की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न

प्रेम स्वरूप शर्मा /नगरोटा सूरियां 

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत पैशनर्ज फोरम ईकाई नगरोटा सूरियां की मासिक बैठक प्रधान ई चम्पाल धीमान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर 1-1-2016 से संशोधित वेतनमान के आधार पर देय एरियर का भुक्तान आज तक न करने पर रोष प्रकट किया तथा शीघ्र भुगतान की मांग की। बैठक में महंगाई भत्ते की किश्तों व उनके एरियर के भुगतानों को एक मुश्त देने के लिए प्रवन्ध करने की मांग की गई। बैठक में रोष प्रकट करते हुए बोर्ड प्रबंधक वर्ग से मांग कि गई की जो 3600 के लगभग फिक्सेशन के केस लम्बित पड़े हैं उनकी शीघ्र फिक्सेशन की जाए। बैठक में नगरोटा सूरियां में संयुक्त एक्शन कमेटी बनाने पर विचार किया गया तथा विधुत कर्मचारी यूनियन की स्थानीय ईकाई में बात कर प्रयास करने की बात कही गई। बैठक में मांग की गई कि प्रबंधक वर्ग 65-70 बर्ष की आयु के सभी पैंशनर्ज को भी इसी माह एरियर की किश्त उनके खाते में डालें। बैठक में मांग कि गई की विधुत बोर्ड प्रबंधक सभी पैंशनर्ज को 1-1-2016 के एरियर की पूरी डिटेल की कुल कितना एरियर बना है उनके मोबाइल पर भेजे ताकि लोगो को पता तो चले कि पैंशनर्ज ने विभाग से लेना क्या है। बैठक में ईकाई सचिव कृष्ण भारद्वाज, ई लखमीर सिंह, ई सरूप सिंह, फोरमैन नरेश कुमार, त्रिलोचन सिंह, गुरचरण सिंह, लेख राज, प्रवीण सिंह व बलवीर सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button