महिलाओं को प्रशिक्षित करने के साथ ब्रांडिंग और विपणन के लिए उठाए जा रहे कदम

हेमराज बैरवा कहते हैं कि स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को बेहतर प्रशिक्षण के साथ उनके उत्पादों की ब्रांडिंग तथा विपणन के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं जिससे महिलाओं की आर्थिकी सृदृढ़ हो सके। उन्होंने बताया कि विभिन्न स्वयं सहायता समूहों को अपने उत्पाद बेचने की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए अभी हाल ही में धर्मशाला के जिला परिषद कार्यालय के बाहर हिम ईरा शॉप का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को आर्थिक तौर पर स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से जिले भर में हिम ईरा शॉप्स को खोला जाएगा। इसके साथ ही उत्पादों की पैकेजिंग के लिए उचित कदम उठाए गए हैं ताकि मार्केट में इन उत्पादों की डिमांड बढ़ सके। बकौल डीसी, स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों को आनलाइन बेचने के लिए भी हिम ईरा की वेबसाइट तैयार की गई तथा सभी स्वयं सहायता समूहों को वेबसाइट के साथ जोड़ा जा रहा है ताकि भविष्य में स्वयं सहायता समूह ऑनलाइन भी अपने उत्पादों को बेच सकें।