कांगड़ा

चालक की सूजबुझ से बड़ा हादसा बस का होने से बचाब हुआ

जिला कांगड़ा के तहत जब रात सड़क पर ही हिमाचल पथ परिवहन निगम पठानकोट डीपू की बस जोकि पठानकोट से हरिपुर की ओर आ रही थी कि अचानक एक तीखे मोड़ पर, गाँव जरपाल के पास बस का सेंटर बुलेट टूट गया ,बस में कुछ सवारियां भी सवार थी की गनीमत ये रही की चालक की तुरन्त सुजभुज से स्थिति को भांप लिया और कोई बड़ी दुर्घटना होने से बचाब कर लिया। बताया जाता है कि बस का सेंटर बुलेट टूटने से बस को वहीं रोकना पड़ा जिस कारण बस में बैठे यात्रियों को भारी अंधरे के चलते परेशानी का सामना करना पड़ा , आख़िर कार यात्रियों को टैक्सी करके अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचे। उल्लेखनिय है कि उक्त बस शाम को करीब साडे चार बजे पठानकोट से चलती है जोकि अपने स्थानों से होकर करीब साडे आठ बजे हरिपुर पहुंचती है । बता दे की इस रूट पर ये ही बस है इसके बाद कोई भी बस सेवा से उपलब्ध नहीं है। जरपाल के पास अचानक सेंटर बुलेट टूटने पर बस हरिपुर रवाना नहीं हुई। बस चालक ने खाली बस को अपनी सूज बुझ से धीरे-धीरे बस को नगरोटा सूरियां बस अड्डे तक पहुंचाई और फिर सुबह पठानकोट से मैकेनिक के आने पर तब बस को ठीक किया और फिर 11:30 बजे यह बस पठानकोट के लिए रवाना हुई। लोगों का कहना है कि खटारा बसो को इन रूटों पर भेजा जाता है जबकि इन रूटों को रात के वक्त नई बस भेजनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button