कांगड़ा

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दरिणी में सात दिवसीय एनएसएस कैंप संपन्न

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दरिणी में सात दिवसीय एनएसएस कैंप संपन्न हो गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्या रितिका शर्मा, मौजूद रही। यह समारोह स्कूल एसएमसी प्रधान रिशिपाल तथा प्रधानाचार्य जीएसएस दरिणी नरेंद्र शर्मा की उपस्थिति में हुआ। इस दौरान समारोह में एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा मुख्य अतिथि के स्वागत तथा सम्मान में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम अधिकारी पंकज जमवाल तथा महिला कार्यक्रम अधिकारी उपासना चौधरी द्वारा सात दिवसीय कैंप रिपोर्ट प्रस्तुत की गई जिसमें कैंप में करवाई गई विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई। आंन्दिता तथा सूर्यवंश को वेस्ट एनएसएस वालंटियर चुना गया। मुख्य अतिथि द्वारा सभी वॉलिंटियर्स को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभी प्राध्यापक तथा अध्यापक कपिल डोगरा ,ओमप्रकाश, देशराज ,राकेश कुमार, अशोक कुमार ,अजय कुमार विशाल सिंह सतीश कुमार , ओंकार ,राकेश कुमार आदि मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button