कांगड़ा

ज्वालामुखी (भाटी) में वन विभाग की स्थानीय वन रेंज अधिकारी की अगुवाई टीम ने मारे छापे

जिला कांगड़ा के वन मंडल देहरा के तहत वन रेंज ज्वालामुखी के अधीन सपडी (भाटी) में वन बिभाग की स्थानीय वन रेंज अधिकारी की अगुवाई टीम ने आज, मिली सूचना के आधार पर मारे गए छापे में लगभग 300 मोशे खैर प्रजाति के बरामद किये है। उधर जब रेंज अधिकारी ईशानी से दूरभाष से सम्पर्क कर इस बाबत पूछा तो उन्होंने बताया कि विभाग को गुप्त सूचना मिली थी के आधार पर, उक्त स्थान पर कथित अवैध रूप से काटे गए रखे कथित खैर लकड़ी पड़ी है, महकमा की टीम ने तुरंत कारवाई करते मौके पर पहुँच कर, लकड़ी अपने कब्जे में ली है। उन्होंने बताया कि प्राम्भिक आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है की किस की ये लकड़ी है और कहाँ से काटी गई, यहाँ तक पहुंची है ? बरामद की गई इस लकड़ी की विभाग पेमाइश् कर रहा है उसके बाद ही बताया जा सकता है कि इसकी अनुमानित कीमत क्या हो सकती है। इस पर भी छानवीन और जाँच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा की बिभाग द्वारा कड़ी चौकसी बरती जा रही है तथा बन बिभाग के लगातार अपनी गश्त और नाके क्षेत्रों में जारी है। उधर वहीं बताया जाता है कि,जब लकड़ी के कथित आरोपी से जब, कथित रूप में, बरामद लकड़ी बारे पूछा गया तो वे कोई भी इस बारे में बिभाग को कागज नहीं दिखा पाया।

Related Articles

Back to top button