हिमाचल प्रदेश में बनी पहली वर्क विदाउट पे व रिटायर विदाउट पेंशन कांग्रेस सरकार : सुधीर शर्मा
प्रदेश सरकार देश के इतिहास में पहली ऐसी सरकार होगी, जो फाइनेशियल एमरजेंसी से गिर जाएगी

जदरांगल में भाजपा की सरकार बनाएगी केंद्रीय विवि
पद्दर में किया महिला मंडल भवन का शिलान्यास
धर्मशाला के विधायक श्री सुधीर ने कहा कि जहाँ पूर्व मुख्यमंत्री श्री शांता कुमार जी ने प्रदेश की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए प्रदेश में नो वर्क नो पे का नारा दिया। अब सुखविंदर सिंह सुखु ने वर्क विदाउट पे व रिटायर विदाउट पेंशन ही लागू कर दिया है। कर्मचारियों के शोषण बाली सरकार बिना वेतन के कर्मचारियों से काम लेना चाहती है। वहीं ओपीएस का नारा देकर सत्ता सीन हुई कांग्रेस अब रिटायरमेंट विदाउट पेंशन वाली सरकार बन गई है।कांग्रेस ने प्रदेश को ऐसे आर्थिक संकट में लाकर खड़ा कर दिया है कि प्रदेश में सरकार फाइनेशियल एमरजेंसी के कारण स्वयं ही गिर जाएगी। शुक्रवार को ग्राम पंचायत पद्दर में महिला मंडल भवन का शिलान्यास करने के बाद विधायक श्री सुधीर शर्मा ने जन सभा को संबोधित करते हुये कहा कि चुनाव के समय झूठे वायदे और फ़ार्म भरवाकर प्रदेश की सत्ता में आई सरकार अब सभी वायदों से मुकर रही है।
केंद्रीय विवि के नार्थ केम्पस के निर्माण को सरकार 30 करोड़ रुपये जमा नहीं करवा रही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार आते ही यहाँ केंद्रीय विवि का निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा। जिससे बच्चों को घर द्वार पर उच्च शिक्षा मिलेगी व जिससे क्षेत्र के लोगों की आर्थिकी सुदृढ़ हो सकेगी ।
विधायक सुधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार धर्मशाला में स्वयं तो विकास कार्य करवा नहीं रही। वहीं उनके द्वारा विकास कार्यों को लेकर जारी धनराशि को भी खर्चने से परहेज कर रही। विभागों में विकास कार्यों का पैसा पड़ा है, लेकिन मुख्यमंत्री जी के सख्त निर्देश हैं कि उसे खर्च नहीं किया जाये।
उन्होंने कहा कि पद्दर पंचायत में तीन हैंड पंप लगाने के लिये धनराशि जारी कर दी गई है, जबकि पद्दर और रसेहड को जोड़ने वाले केटी पुल को विधायक प्राथमिकता में डाल दिया है। साथ ही पंचायत के लोगों की वर्षों पुरानी पशु औषधालय की मांग के अनुसार विधायक प्राथमिकता से पूरा किया जा रहा है।
जनसभा में भाजपा मंडल ग्रामीण के अध्यक्ष अधिवक्ता भवनेश चौधरी, महामंत्री केप्टन बृजलाल कपूर, उपाध्यक्ष श्री रसपाल कपूर, प्रवक्ता कैलाश वालिया, बीडीसी अंजू देवी, संजीव गोस्वामी, अजय गोस्वामी, सुरेंद्र लाडू, गोल्डी धीमान , सावित्री देवी , हिमांशु अवस्थी , अनूप चौधरी , आशा भटेडिया आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।