डॉ मामराज पुंडीर ने भूस्खलन हादसे पर जताया दुःख
भूस्खलन के कारण परिवार में सिर्फ 9 महीने की बच्ची जीवित पाई गई
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला परवाड़ा में हमारी सहयोगी पुरणु देवी, जिनको में हमेशा माता कह कर पुकारता था, जो ग्राम पंचायत परवाड़ा गांव तलवाड़ा की स्थाई निवासी थी, उनके पुत्र नरेश कुमार, उनकी धर्मपत्नी का भूस्खलन में दबने से स्वर्गवास होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। परिवार के एक साथ तीन जनों का जाना बहुत दुःख देने वाला है। परिवार में अब सिर्फ 9 महीने की बच्ची जीवित पाई गई है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को अपार दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पूर्व प्रान्त महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ने माता दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि मेरे परावाड़ा में सेवाएं देने के दौरान माता पूर्णि देवी ने अपने बच्चे तरह सेवा की है। उनसे हमारा एक परिवारिक संबंध था। भगवान उनको अपने चरणों में स्थान दे।
डॉ मामराज पुंडीर ने सराज विधानसभा क्षेत्र के थुनाग, जंजरेली, बगशाड, परवाडा, केओलीधर में बारिश से काफ़ी नुकसान हुआ है। अभी भी कइयों के घर नजर नहीं आ रहे है और कुछ लोग अभी भी मिल नहीं रहे। काफ़ी गांव रोड से कट गए है। भगवान सभी की रक्षा करे।