पूर्व विधायक होशियार सिंह का आरोप : हिमाचल में डर एवम अराजकता का माहौल
होशियार बोले देहरा उप चुनाव में हुई बड़ी धांधली

वीरवार को हिमाचल की सियासत में उस वक्त बड़ी खलबली मच गई जब देहरा के पूर्व विधायक होशियार सिंह ने प्रदेश सरकार पर बड़ा आरोप लगा दिया उन्होंने कहा कि इन दिनों पूरे हिमाचल में इस वक्त डर एवम अराजकता का माहौल है। कहीं मंत्री अधिकारियों को पीट रहें हैं कई जगह विभिन्न कांग्रेस कार्यकर्ता अधिकारियों को डराते धमकाते नजर आ रहे हैं । इस कुशासन के लिए कौन जिम्मेदार है? होशियार सिंह ने आरोप लगाया कि देहरा उप चुनाव में सीएम ने अपनी धर्मपत्नी को जिताने के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाए । उस वक्त भी गुंडागर्दी सरेआम देखने को मिली थी। उन्होंने कहा कि उप चुनाव में जब आचार सहिंता लगी थी उस समय भी महिला मंडलों के खातों में पैसे जमा करवाये गए जो कि सरासर गलत है इस बात की उन्होंने आरिटीआई भी ले ली जिसका जवाब भी आ चुका है ,जल्द ही उस बाबत एक पेटिशन कोर्ट में दायर की जाएगी । होशियार ने कहा कि इस सरकार में कांग्रेस के ही कार्यकर्ता रोष में है । होशियार ने बड़ा आरोप लगते हुए कहा इस सरकार में जहां आम जन मानस परेशान वहीं कर्मचारी भी इससे अछूता नहीं है जब अधिकारी अपना हक मांगने के लिए शांतिपूर्वक धरना भी करते हैं तो उनके ऊपर एफआईआर दर्ज की जाती है । पत्रकारों पर झूठी एफआईआर दर्ज की जा रही। यह सीधा तानाशाही है। चुनावों से पहले प्रदेश कांग्रेस सरकार ने चुनाव से पहले विभिन्न गारंटियां जनता को देने की बात कही थी आज एक भी गरन्टी पूरी नहीं कि गयी । होशियार ने कहा कि न महिलाओं को 1500 मिले न हीं युवाओं को रोजगार मिला उल्टा अपने वादे से पीछे हट कर कॉन्ट्रैक्ट पर युवाओं को नोकरी देने का प्रयास करना सीधा युवाओं के साथ कुठाराघात है यह बहुत ही निंदनीय है। वह इसका पुरजोर तरीके से विरोध करते हैं । खौफ के साये में जी रहे अधिकारी,ट्रांसफर का दिया जा रहा डर होशियार सिंह ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि इस दिनों प्रदेश में सरकारी कर्मचारी व अधिकारी डर के साये में रहे है उन्हें ट्रांसफर का डर दिखाकर काम करवाया जा रहा है जो कि सीधा तौर पर तानाशाही है। उन्होंने सरकारी कर्मचारियों से आहान किया है किसी भी सूरत में डर के काम न करें यहां गलत होता दिख रहा है उसका डट कर विरोध करें। होशियार सिंह का प्रदेश सरकार पर तीखा हमला होशियार सिंह ने हिमाचल सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि केंद्र के भरपूर सहयोग के बावजूद प्रदेश की कांग्रेस सरकार पैसा समय पर खर्च नहीं कर पा रही है। पीएम अभि योजना के तहत दिए गए पैसे में से प्रदेश सरकार अभी तक महज 21.7 फीसदी राशि खर्च कर पाई है, जबकि 15वें वित्त आयोग का भी मुश्किल से 24.6 फीसदी पैसा ही खर्च हो पाया है। यह हिमाचल के लोगों के साथ अन्याय है जिसके लिए प्रदेश सरकार जिम्मेदार है। बेहतर होगा कि बेवजह वाद-विवाद करने के बजाय कांग्रेस सरकार समयबद्ध तरीके से इस पैसे को खर्च करे।