हिमाचल प्रवास पर आ रहीं राष्ट्रपति का दौरा स्थगित

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का 5 मई से प्रस्तावित हिमाचल प्रदेश का दौरा स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में भविष्य में उनका प्रदेश दौरा फिर से निर्धारित हो सकता है। पहले तय कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रपति को 5 मई को शिमला पहुंचना था। इसके अलावा बुधवार को डीसी शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में प्रस्तावित दौरे की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। इस दौरान कल्याणी हैलीपैड से द रिट्रीट तक जहां से राष्ट्रपति का काफिला गुजरना था, उन मार्गों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए थे।इस बीच राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का हिमाचल दौरा रद्द हो गया है. राष्ट्रपति भवन की ओर से राज्य सरकार को इसकी जानकारी दी गई है. राष्ट्रपति को 7 मई को आईआईटी मंडी की 15 साल की विकासात्मक यात्रा पर रखे गए सम्मेलन में चीफ गेस्ट के रूप में शामिल होना था। वहीं 8 मई को उनका अटल टनल जाने का कार्यक्रम था। राष्ट्रपति के दौरे को ध्यान में रखते हुए दिल्ली से कई बड़े अधिकारी आकर स्थिति का जायजा ले चुके थे।आईआईटी मंडी में भी राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही थीं, लेकिन ऐन मौके पर दौरा स्थगित हो गया है। मंडी के स्थानीय एवं प्रबुद्ध लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि जब पड़ोसी देश के साथ रिश्ते बिगड़ रहे हों तो देश के प्रथम नागरिक की सुरक्षा हेतु कड़े इंतजाम होने चाहिए और प्रोटोकॉल में कोई चूक नहीं होनी चाहिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का हिमाचल दौरा रद्द हो गया है। राष्ट्रपति भवन की ओर से राज्य सरकार को इसकी जानकारी दी गई है। राष्ट्रपति को 7 मई को आईआईटी मंडी की 15 साल की विकासात्मक यात्रा पर रखे गए सम्मेलन में चीफ गेस्ट के रूप में शामिल होना था ।