कांगड़ा

 विशेष राजस्व अदालतों के आयोजन से हजारों लोग हुए लाभांवित: संजय रत्न

विधायक ने नवगठित पटवार सर्किल वृत लुथान तथा हिरण का किया शुभारंभ

ज्वालामुखी  विधायक संजय रत्न ने कहा कि राज्य सरकार ने आम लोगों को राहत प्रदान करने के लिए प्रदेश के इतिहास में पहली बार तहसील और उप-तहसील स्तर पर विशेष इंतकाल राजस्व अदालतों का आयोजन आरंभ किया है इससे लोगों को अब बार-बार कार्यालयों के चक्कर काटने से निजात मिली है। विधायक संजय रत्न ने सोमवार को नवगठित पटवार वृत लुथान और हिरण का शुभारंभ करने के उपरांत कहा कि पटवार वृत लुथान के अंतर्गत लुथान , सुधंगल , कुन्ना और कैथल राजस्व गांव के लोगों को इसका लाभ मिलेगा वहीं पटवार वृत हिरण के अंतर्गत हिरण , कलरी, हलेड ,  चालड, गारनी, लासण, वासण, कालीधार कोहाला इत्यादि राजस्व गांव के लोग शामिल होंगे। विधायक संजय रत्न ने कहा कि विधायक बनने के बाद उनका प्रथम लक्ष्य आम जनमानस को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाना रहा है तथा विद्यालयों और महाविद्यालयों में अच्छी शिक्षा सुविधा मुहैया करवाना था जो कि चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है साथ ही बिजली और पानी की व्यवस्था भी अच्छी करने का प्रयास किया गया । उन्होंने कहा कि यहां के लोगों को अपना राजस्व सम्बन्धी कार्य करवाने के लिए पहले ज्वालामुखी तहसील जाना पड़ता था परंतु अब उपतहसील कार्यालय भड़ोली में खोला गया है ताकि उनके कार्य घर के समीप ही हो जाए इसके साथ ही बीडीओ कार्यालय सुरानी में खोला गया जिससे अब पंचायत सम्बन्धी कार्य के लिए लोगों को देहरा नहीं जाना पड़ेगा। पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि इन पटवार वृत की मांग काफी समय से विधायक संजय रत्न के सामने रखी जाती थी और आज उनकी यह मांग पूरी होने पर आसपास के कई गांवों को लाभ मिलेगा जिसके लिए उन्होंने विधायक का धन्यवाद किया। विधायक का लुथान और हिरण पंचायत में पहुंचने पर पंचायत प्रतिनिधियों और ग्राम वासियों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
उपस्थित
उपमंडल अधिकारी ज्वालामुखी डॉक्टर संजीव शर्मा,उपमंडल पुलिस अधिकारी ज्वालामुखी आरपी जसवाल, बीडीओ सुराणी अंशु चंदेल, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग अनीश ठाकुर , सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग भारत भूषण, तहसीलदार ज्वालामुखी राहुल , नायब तहसीलदार भडोली सुरेंद्र धीमान , प्रधान लुथान सुरेश कुमार , उपप्रधान विनोद कुमार , बीडीसी संजय कुमार,जिला परिषद संजय धीमान , नीरज सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button