कांगड़ा

आईटीआई की खेलकूद प्रतियोगिता में शाहपुर अव्वल  

खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार कृत संकल्प: बाली

नगरोटा / पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने कहा कि हिमाचल सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए कारगर कदम उठा रही है तथा खेलों के लिए आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है। शनिवार को पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बड़ोह में चल रही 17वीं चार दिवसीय जिला स्तरीय महिला वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि कहा कि बेटियां आज खेल कूद प्रतियोगिता में  नाम रोशन कर रहीं हैं और पुरुषों के साथ महिलाएं भी आज के समय में कंधे से कंधा मिलाकर हर क्षेत्र में कार्य कर रही हैं जो किसी भी देश के विकास के लिए सबसे जरूरी है। उन्होंने कहा प्रत्येक विद्यार्थी को अपने जीवन में किसी एक खेल कूद प्रतियोगिता को अवश्य अपनाना चाहिए। खेलकूद से तन और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं। उन्होंने कहा आईटीआई में प्रशिक्षण सरकारी क्षेत्र के साथ-साथ निजी क्षेत्र की कंपनियों की डिमांड के अनुरूप किया जा रहा है। उन्होंने इस मौके पर विकास पुरुष सवर्गीय  जी.एस बाली को याद करते हुए कहा उनकी दूरगामी सोच और निरन्तर लोकसेवा की भावना का ही परिणाम है जो आज बड़ोह जैसे क्षेत्र जिसे चंगर क्षेत्र कहा जाता था यहां आज पूरे जिले की आईटीआई की छात्राएं खेलकूद प्रतियोगिता में भाग ले रहीं हैं।  उन्होंने कहा स्वर्गीय विकास पुरुष के अथक प्रयासों का परीणाम है जो आज नगरोटा विधान सभा क्षेत्र तकनीकी शिक्षा का हब बना है। नगरोटा विधानसभा क्षेत्र आज सभी विधानसभाओं के समक्ष उदाहरण पेश कर रहा है। नगरोटा विधान सभा क्षेत्र में आज 2 आईटीआई चल रहीं हैं जहां अनेकों विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं और कार्य में निपुणता हासिल कर रहे हैं। जल्द यहां माडर्न आईआईटी भी बनने जा रही है जिसका निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। आर एस बाली ने आईटीआई बड़ोह में कंप्यूटर ट्रेड खोलने की घोषणा की। उन्होंने यहां इंटरलॉकिंग खेलकूद ट्रैक बनाने की भी घोषणा की। उन्होंने आईटीआई में तमाम तरह के मरम्मत कार्य को जल्द पूरा करने की भी बात कही। प्रधानाचार्या बंदना ने मुख्य अतिथि को खेलकूद प्रतियोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी। जिला खेलकूद प्रतियोगिता के अध्यक्ष संजीव सहोत्रा ने बताया कि प्रतियोगिता में जिला की 13 आईटीआई की 263 छात्राएं भाग ले रही हैं। लोक नृत्य में आईटीआई धर्मशाला रहा अव्वल मार्च पास्ट में आईटीआई शाहपुर ने तीसरा , आईटीआई धर्मशाला ने दूसरा और आईटीआई बड़ोह ने प्रथम स्थान हासिल किया। फोक डांस में आईटीआई नेहरन पुखर ने तृतीय स्थान,  आईटीआई शाहपुर ने दूसरा और आईटीआई धर्मशाला ने प्रथम स्थान हासिल किया। ग्रुप गायन में आईटीआई बड़ोह ने तीसरा, आईटीआई धर्मशाला ने दूसरा और आईटीआई ज्वाली ने प्रथम स्थान हासिल किया। सोलो सोंग में आईटीआई शाहपुर ने तीसरा, आईटीआई नेहरन पुखर ने दूसरा और आईटीआई ज्वाली ने प्रथम स्थान हासिल किया। स्किट और मोनो एक्टिंग में आईटीआई बालकरूपी ने दूसरा और आईटीआई डाडासिबा  ने प्रथम स्थान हासिल किया। वॉलीबॉल में उपविजेता आईटीआई खुन्डीयां और विजेता आईटीआई शाहपुर रही। कबड्डी में  उपविजेता आईटीआई धर्मशाला और विजेता आईटीआई शाहपुर रही। खो खो में उपविजेता आईटीआई धर्मशाला और विजेता आईटीआई शाहपुर रही। बैडमिंटन में उपविजेता आईटीआई खुडिंया और विजेता आईटीआई नेहरन पुखर रही। ऑल ओवर विजेता आईटीआई शाहपुर रही। ऑल ओवर कल्चर आईटीआई धर्मशाला रही। मुख्य अतिथि ने इस खेल कूद प्रतियोगिता में विजेता, उपविजेता और भाग लेने वाली सभी आईटीआई की छात्राओं को पुरस्कार बांटे। यह रहे उपस्थित। प्रधानाचार्य आईटीआई बड़ोह बंदना,  जिला स्पोर्ट्स अध्यक्ष संजीव सहोत्रा, प्रधानाचार्य आईटीआई सेराथाना विनोद कुमार, प्रधानाचार्य आईटीआई धर्मशाला राजेश कुमार, प्रधानाचार्य आईटीआई पालमपुर अनिल कुमार, अन्य प्रधानाचार्य, आईटीआई के अनुदेशक, गणमान्य लोग और छात्राएं मौजूद रहीं

Related Articles

Back to top button