विधानसभा में गूंजा एनएच-305 का मुद्दा
बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने पनारसा पुल का मसला उठाकर बताई हालत

विधानसभा में एक बार फिर जिला कुल्लू के एनएच-305 का मुद्दा खूब गूंजा। बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने एनएच-305 समेत उपमंडल की अन्य सडक़ों की हालात और पुल की अनदेखी के मसले को उठाया। वहीं, सरकार को जल्द से जल्द एनएच-305, सडक़ों की दशा को सुधारने की मांग की है। सरकार पर बजट सत्र में विधायक सुरेंद्र शौरी ने बंजार की अनदेखी का आरोप भी लगाया है। इस बार सडक़ों के बजट में सरकार ने कटौती की है। बजट बढऩा चाहिए था। लेकिन इस बार नहीं बढ़ा है। उन्होंने सत्र में प्रश्र उठाते हुए कहा कि विधानसभा के अंदर सडक़ें विधायक निधि, एमपी फंड और पंचायत के तहत निकाली है। मुख्यमंत्री सडक़ योजना के लिए 100 करोड़ रुपए बजट रखा है। ऐसे में उन सडक़ों को इसमें जोड़ा जाए और कम बजट की जो सडक़ें निकलनी है या जीप चलने योग्य सडक़ें वे सडक़ें चकाचक होकर बसें चलने योग्य बननी चाहिए।
वहीं, लोक निर्माण मंत्री से आग्रह किया कि एनएच-305 की हालात पर गंभीरता लाई जाए। उन्होंने कहा कि जब बड़ा टैंडर होता है तो पांच साल के तय समय के तहत ठेकेदार को सडक़ों की मुरम्मत करनी पड़ती है। लेकिन बंजार में ऐसा नहीं हुआ। औट-लुहरी एनएच-305 पर 2021 में कुछ एरिया में टायरिंग भी हुई थी। वहीं, लोक निर्माण मंत्री से कहा कि बंजार उपमंडल की पांच-छह सडक़ों की नाबार्ड के तहत डीपीआर भेजी है। वे डीपीआर जल्द निकलनी चाहिए ताकि सडक़ों का काम शुरू हो सके। बहरहाल विधायक सुरेंद्र शौरी ने बंजार उपमंडल के एनएच-305 सहित अन्य सडक़ों के मुद्दों को सत्र के दौरान पुरजोर से उठाया।