कांगड़ा
प्रधान मन्त्री ग्रामीण सड़क योजना के अन्तर्गत निर्मित सड़कों और पुलों के रख रखाब

धर्मशाला केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्य मन्त्री कमलेश पासवान ने राज्य सभा सांसद इंदु बाला गोस्वामी को सदन में बताया की प्रधान मन्त्री ग्रामीण सड़क योजना तीन के अन्तर्गत सिराज खण्ड में हाल की भारी बाढ़ से बह गए पुल के निर्माण के लिए 23.64 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गए हैं। उन्होंने बताया की प्रधान मन्त्री ग्रामीण सड़क योजना तीन के अन्तर्गत हिमाचल प्रदेश में 3,123.117 किलो मीटर लम्बी 299 सड़क योजनाओं और 43 पुल निर्माण के कार्य स्वीकृत किये गए हैं जिसमे से राज्य में 1,023.734 किलो मीटर लम्बी सड़कों और एक पुल का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है । उन्होंने बताया की प्रधान मन्त्री ग्रामीण सड़क योजना के अन्तर्गत निर्मित सड़कों और पुलों के रख रखाब आदि की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है तथा प्रधान मन्त्री ग्रामीण सड़क योजना तीन के अन्तर्गत पुलों के निर्माण की स्वीकृति प्रधान मन्त्री ग्रामीण सड़क योजना तीन के अन्तर्गत निर्मित सड़कों की मार्ग रेखा के अनुरूप की जाती है।