धरने के 23बें दिन महिलाएं धरने पर बैठी
प्रेम स्वरूप शर्मा :
विकास खंड बचाओ संघर्ष समिति के धरने के 23बें दिन महिला मंडल कटोरा, कथोली तथा सुकनाडा कथोली की महिलाओं ने धरना दिया तथा सरकार को चेतावनी दी है। कि यदि विकास खंड को ज्वाली शिफ्ट किया जाता है तो महिलाएं भी सड़कों पर उतरने को तैयार हैँ । शीघ्र ही महिलाएं दिन रात धरने पर बैठ जाएंगी। महिलाओं ने क़ृषि मंत्री को कहा की इस क्षेत्र की जनता ने ही आपको वोट देकर मंत्री बनाया है और आप इस क्षेत्र की जनता की भावनाओं का कत्ल करके इस ब्लॉक को शिफ्ट नहीं कर सकते । आप इस क्षेत्र के वोटर के साथ धोखा नहीं कर सकते । उन्होंने मंत्री से निवेदन किया है कि इस मुद्दे पर शीघ्र हस्तक्षेप कर नगरोटा सुरियाँ ब्लॉक को शिफ्ट होने की अधिसूचना को रद्द करें । इस मोके पर महिला मण्डल करोरा से सपना देवी, सुनीता, संतोष, संदला देवी, पवना देवी परमजीत कौर, रीता देवी कथोली की प्रधान मोनिका सरोज, संतोष कुमारी, रेखा देवी, वीना देवी, सरोज पाठनिआ, सीमा देवी, अनीता कुमारी, निरंजना देवी ने हिस्सा लिया।
इनके साथ धरने के 23बें दिन नगरोटा सूरियां पंचायत से रविंदर मेहरा, ओंकार सिंह, कुशल सिंह, प्रवीण कुमार, संजीव जाट धरने पर बैठे, इस मोके पर धीरज अत्तरी, संजय महाजन, गुरचरण सिंह बेदी, जसवंत सिंह,पंचायत के वरिष्ठ नागरिक गुरुबचन सिंह, पवन तलवाड़, दिलबाग़ सिंह, कुलदीप सिँह, मेहर चंद, अशोक कुमार, सुशील भंडारी भी उपस्थित थे।