वन्य प्राणी विभाग द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को दी बधाई

इंटरप्रिटेशन सैंटर वाइल्ड लाइफ नगरोटा सूरियां में विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई गई जिसमें क्षेत्र के विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अमलेला के छात्र छात्र-छात्राओं ने अलग अलग प्रतियोगिता में भाग लेकर अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया। विधालय के एस्कॉर्ट टीचर्स प्रवक्ता संजय सिहोल व रेणु बाला ने बताया कि एयर क्राफ्ट प्रतियोगिता में पायल और अवनी ने बढ़िया प्रदर्शन किया और प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर काबिज हुए। वहीं स्कीट में अंकित, ललित, अमित,प्रियांश एवं गौरव ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए तीसरा स्थान हासिल किया। क्विज़, पेंटिंग आदि प्रतियोगिताओं में भी छात्रों ने सराहनीय प्रदर्शन किया। विधालय की प्रधानाचार्या कमलेश धीमान ने छात्रों द्वारा किए गए बेहतर प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए आह्वान किया कि पढ़ाई के साथ साथ भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिएं हमें तैयार रहना चाहिए। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्रों को बधाई दी।