कांगड़ा

14 अक्तूबर को बिजली बंद रहेगी

धर्मशाला: सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल नम्बर-।।, धर्मशाला रमेश चंद ने जानकारी दी है कि मंदल फीडर के तहत विद्युत लाइनों के रखरखाव हेतु दिनांक 14 अक्तूबर, 2025 को प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे या कार्य समाप्ति तक मंदल, मसरेहड़, भडवाल, त्रैम्बलू, हरनेड, घियाणा खुर्द, ढगवार, खतेड़, अप्पर मनेड़, मट, अप्पर बगली, कोहाला तथा मटौर और साथ लगते क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी। यदि मौसम खराब होता है या अन्य किसी आकस्मिक स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button