कांगड़ा

डाक विभाग ने मनाया सेवा भाव सप्ताह

प्रेम स्वरूप शर्मा (नगरोटा सूरियां):-

जिला कांगड़ा के तहत उप मंडल देहरा और ज्वाली के विभिन्न डाकघरों में सेवा भाव सप्ताह मनाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य डाक विभाग की बचत / बीमा / मेल / पार्सल / डिजिटल सशक्तीकरण योजनाओं से सभी आम नागरिकों को जोड़ना और सेवा भाव से लोंगो के लिए काम करना है। देहरा और ज्वाली डाक उपमंडल द्वारा यह प्रतिष्ठित सप्ताह समुदाय की सेवा के प्रति अटूट प्रतिबद्धता की पुष्टि करने के लिए समर्पित है। इस दौरान देहरा और ज्वाली डाक उपमंडल में व्यापक सेवाओं को प्रदर्शित करने के लिए कई तरह से पहल की गई है। इसमें जिले के भरमाड़ , फतेहपुर, राजा का तालाब , गरली , बनखंडी , जवालमुखी , प्रागपुर , चनौर , डाडासीबा , कोहला , मुहल और विभिन्न स्थानों पर डाक विभाग की टीमों द्वारा विशेष शिविरों, प्रतिष्ठित संस्थानों, पंचायतों और स्कूलों इत्यादि का दौरा किया गया। इस दौरे के दौरान डाक विभाग की विभिन्न प्रकार की योजनाओं से लोगों को अवगत कराया गया। देहरा और ज्वाली डाक उपमंडल के डाक निरक्षक राज कुमार ने बताया कि यह सेवा भाव सप्ताह प्रत्येक नागरिक को डाक विभाग से जोड़ने की दिशा में प्रथम कदम है। और ये आगे भी निरंतर जारी रहेगा डाक सेवा जन सेवा की तर्ज पर ।

Related Articles

Back to top button