कांगड़ा

राज्य सरकार अब तक मात्र 11.99 करोड़ रूपये ही खर्च

धर्मशाला केन्द्रीय जल शक्ति राज्य मन्त्री राज भूषण चौधरी ने काँगड़ा लोक सभा सांसद डॉक्टर राजीव भारद्वाज  को  सदन में बताया की काँगड़ा जिला के नूरपुर की बहु उद्देशीय फिना सिंह सिंचाई परियोजना अगस्त 2024 में  प्रधान मन्त्री कृषि सिंचाई योजना में सम्मलित कर लिया गया है । उन्होंने बताया की बहु उद्देशीय फिना सिंह सिंचाई योजना  को प्रधान मन्त्री कृषि सिंचाई योजना के अन्तर्गत  282.47 करोड़ रूपये की बितीय सहायता प्रदान की जाएगी । उन्होंने बताया की योजना के अन्तर्गत वर्ष 2024-25 के दौरान राज्य सरकार को फरबरी 2025 में 67.50 करोड़ रूपये की मदर स्वीकृति प्रदान कर दी गई है जिसके अन्तर्गत राज्य सरकार अब तक मात्र 11.99 करोड़ रूपये ही खर्च कर पाई है । उन्होंने काँगड़ा लोक सभा सांसद डॉक्टर राजीव भारद्वाज  को  सदन में बताया की बाकी 55.51 करोड़ केन्द्रीय सहायता के उपयोग के लिए राज्य सरकार को बर्ष 2025 -26 में मदर सैंक्शन स्वीकृति कर दी गई है।
 

Related Articles

Back to top button