कांगड़ा

आख़िरकार किसानों की फरियाद कब सुनी जाएगी

जल शक्ति विभाग उपमंडल नगरोटा सूरियां के तहत समीपवर्ति पंचायत सुकनाडा वार्ड नम्बर तीन में स्थापित सिचाई नलकूप किसानों के लिए पाइप लीकेज होने से भारी दिक्कतें खेती करने में झेल रहे हैं। इन तस्वीरों में साफ सामने दिख रहा है कि किसानों के खेतों की क्या स्थिति पाइप लीकेज से बनी हुई है ? हालत ये है की भारी लीकेज के कारण किसानों के खेत की मिट्टी दल दल बन जा रही है। हालांकि अपनी इस गम्भीर चली आ रही समस्या बारे विभाग को अवगत कराया गया है, पर अभी तक इस समस्या के समाधान के प्रति रुचि नहीं दिखाई है और समस्या बरकरार है। वहीं किसान और पूर्व सैनिक महेंद्र सिंह ने बताया है कि कुछ दिन पहले ही फिर सहायक अभियंता से मिले हैं ,उन्होंने उनकी इस पेश आ रही समस्या को गम्भीरता से सुना है, उन्होंने पूरी बात को किसानों की सुनी है और सहायक अभियंता ने आश्वस्त किया है कि इस सम्बंध में शीघ्र ही स्वयं सारी स्थिति को देख कर समस्या का समाधान किसानों का जो लीकेज पाइपें इन्हें ठीक करवा दिया जाएगा।

महेंद्र सिंह ने बताया है कि की बहुत उम्मीद है की विभागीय अधिकारी शीघ्र ही आगामी फसल बिजाई से पहले हल करवा देंगे।उनके अनुसार गेहूँ, चने और जों आदि की फसल की बीजाई का सीजन है, किसान बीजाई करना शुरू कर देंगे अभी तक जबकि खेत खाली है अगर इस वक्त विभाग समस्या हल कर दे तो किसानों के लिए वरदान साबित होगा।

Related Articles

Back to top button