कांगड़ा

प्रयास भवन में चलाया जा रहा अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित फिजियोथेरेपी क्लिनिक: ओपी शर्मा

धर्मशाला : सचिव कांगडा जिला रैडक्रास सोसायटी ओम प्रकाश शर्मा ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि रैडक्रास सोसायटी, कांगड़ा द्वारा प्रयास भवन, धर्मशाला में अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित फिजियोथेरेपी क्लिनिक चलाया जा रहा है। इस क्लिनिक में मांसपेशियोें, हड्डियों व जोड़ों से जुड़ी हुई कई बिमारियों का उपचार किया जाता है। फिजियोथेरेपी क्लिनिक में पीड़ितों के उपचार के लिये मैनुअल थैरेपी, इलैक्ट्रोथैरेपी, कांबों थैरेपी, हीट थैरेपी, अल्ट्रासाउंड, आईस थैरेपी इत्यादि विधियाँ प्रयोग में लाई जाती है । यहाँ गठिया, वैक्स बाथ, सेरेब्रल पाल्सी, पैराप्लेजिया, मस्कुलर डिस्ट्रोफी, सर्जरी के बाद रीढ़ की हड्डी में विकृति, अकड़न, पीठ दर्द आदि से सम्बन्धित उपचार सुविधायें न्यूनतम दरों पर उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त दिव्यांगजनों के लिये उपरोक्त सभी सेवाएं निःशुल्क है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में डाॅ0 दीक्षा शर्मा, फिजियोथेरेपिस्ट इस क्लिनिक में अपनी सेवाएं दे रहीं है। अतः इन सभी बीमारियों के उपचार हेतु फिजियोथेरेपी क्लिनिक में आकर निःशुल्क परामर्श लें तथा फिजियोथेरेपी सेवाओं का भरपूर लाभ उठा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये आप जिला पुनर्वास केंद्र के दूरभाष नम्बर 01892-222940 पर सम्पर्क कर सकते है ।

Related Articles

Back to top button