राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घाड़जरोट मे स्वच्छता महोत्सव का सफल आयोजन
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घाड़जरोट में 18 सितम्बर से 2 अक्तूबर 2025 तक स्वछता महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल परिवार एवं विद्यार्थीयों ने बड़े उत्साह और जिम्मेदारी के साथ स्वच्छता अभियान में भाग लिया। इस कार्यक्रम के तहत स्कूल के एन.एन.एस .एस.प्रभारियों संदीप शर्मा और रेखा रानी ने स्वयंसेवकों को नेतृत्व प्रदान किया। इस दोरान् स्कूल परिसर, मन्दिर,ग्राम पंचायत इलाके,, सेहत केंद्र, गलियाँ आदि में व्यापक स्वछता अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम के दोरान् स्वयंसेवकों ने घर घर जाकर जनता को स्वछता का संदेश दिया तथा स्वास्थ्य और स्वच्छ परिवेश के महत्व पर जागरुक किया। अभियान के अंतिम चरण में विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता रैली निकाली गई, जिसमें उन्होंने नारे लगाकर गाँववासियों को स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित किया।
समापन अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य प्रदीप परदेशी ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा की ” स्वच्छता केवल एक आदत नहीं बल्कि जीवन जीने की संस्कृति है, “बच्चों को इस अभियान की भावना को जीवन में उतारकर समाज में स्वच्छता की अलख जगानी चाहिए। यह स्वच्छता महोत्सव विद्यार्थियों में स्वच्छ पर्यावरन के प्रति जिम्मेवारी का जीवांत उदाहरण प्रदान करता है।