कांगड़ा

मेरा युवा भारत द्वारा राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक दो साल की इंटर्नशिप योजना की भर्ती,

आवेदन की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर

धर्मशाला :  उप निदेशक मेरा युवा भारत ध्रुव डोगरा ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि मेरा युवा भारत, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा युवाओं को राष्ट्र निर्माण की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों की दो साल की इंटर्नशिप योजना की भर्ती की जा रही है। यह पहल भारत को विकसित भारत 2047 बनाने की दिशा में युवाओं को सशक्त एवं जिम्मेदार नागरिक बनाने का सुनहरा अवसर है। उन्होंने बताया कि चयनित युवा स्वयंसेवक समाज में स्वास्थ्य, साक्षरता एवं स्वच्छता पर जागरूकता, लैंगिक समानता एवं सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा, आपदा प्रबंधन एवं प्रशासन की सहायता, विभिन्न सरकारी अभियानों व कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी तथा नियोजन क्षेत्र में कार्यों का नेतृत्व करेंगे। जिला कांगड़ा के सभी ब्लाॅक आदि क्षेत्रों में स्वयंसेवकों की नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने बताया कि युवा स्वयंसेवक के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यतारू कक्षा 10वीं उत्तीर्ण जबकि आयु सीमा 18 से 29 वर्ष (1 अप्रैल 2025 तक) रखी गई है। चयनित उम्मीदवार को 5 हजार रुपये मानदेय प्रतिमाह (अधिकतम 2 वर्ष की अवधि हेतु) दिया जायेगा। नियमित छात्र आवेदन हेतु पात्र नहीं होंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है। आवेदन के लिए वेबसाईट लिंक https://nyks.nic.in/nycapp/main.asp है। उन्होंने बताया कि यह कोई वेतन भोगी, संविदात्मक नियुक्ति नहीं है और इससे भविष्य में सरकारी सेवा में नियुक्ति का कोई अधिकार नहीं प्राप्त होगा।

Related Articles

Back to top button