कांगड़ा

सीएमओ ने अल्ट्रासाउंड मशीनों के निरीक्षण करने के दिए निर्देश

कायाकल्प में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने को सराहा

धर्मशाला / मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा राजेश गुलेरी ने जिला कांगड़ा की सभी अल्ट्रासाउंड मशीनों के निरीक्षण करने के निर्देश संबंधित चिकित्सा अधिकारियों को दिए हैं। बुधवार को जोनल अस्पताल में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए डा राजेश गुलेरी ने कहा कि कायाकल्प में जिला कांगड़ा के लिए यह वर्ष अत्यंत उपलब्धिपूर्ण रहा है।    मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश गुलेरी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कांगड़ा के  कुल 131 स्वास्थ्य  संस्थानों ने विभिन्न श्रेणियों में कायाकल्प मानकों की कसौटी पर खरा उतरते हुए क्वालिफाई किया। डॉ राजेश गुलेरी  ने बताया कि कायाकल्प मानकों में  जिला कांगड़ा के उत्कृष्ट प्रदर्शनकरने वाले स्वास्थ्य संस्थानों   की  कैटेगरी-1 में  बड़े स्वास्थ्य संस्थानों ( में सिविल अस्पताल पालमपुर  को प्रथम स्थान तथा पुरस्कार राशि  35 लाख, जोनल अस्पताल धर्मशाला  को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए  द्वितीय स्थान  तथा सिविल अस्पताल कांगड़ा को प्रथम बार सहभागिता व सांत्वना पुरस्कार  मिला है।  कैटेगरी-2  में सीएचसी बीड़ को सांत्वना पुरस्कार तथा पुरस्कार राशि ₹1 लाख  मिली है। जबकि  कैटेगरी-3 में  आयुष्मान आरोग्य मंदिर में पीएचसी धडूं  को प्रथम स्थान तथा पुरस्कार राशि ₹2 लाख  तथा आयुष्मान आरोग्य मंदिर कोट पलाहडी नूरपुर हैल्थ ब्लाक को  प्रथम स्थान, आयुष्मान आरोग्य मंदिर ढन्दोल हैल्थ ब्लाक महाकाल  को द्वितीय तथा आयुष्मान आरोग्य मंदिर को वदूही नूरपुर हैल्थ ब्लाक को तृतीय स्थान मिला है । डॉ राजेश गुलेरी ने इस समीक्षा बैठक के दौरान सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवम योजनाओं, क्षय निवारण कार्यक्रम, राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम नई दिशा केंद्र पीएमएसए, राष्ट्रीय टीकाकरण मिशन  के बारे में विस्तार से चर्चा की गई एवं विभाग द्वारा इन  कार्यक्रमों को सुदृढ़ करने के लिए जिला कांगड़ा के सभी बीएमओ को  दिशा निर्देश दिए। इस बैठक में एम.एस. जोनल अस्पताल डॉ अनुराधा शर्मा, जिला स्वास्थ्य एवं क्षयरोग अधिकारी डॉ राजेश सूद, जिला कांगड़ा एस एम ओ, जिला कार्यक्रम अधिकारी तथा सभी बीएमओ तथा स्टाफ सदस्य  उपस्थित रहे।  बैठक का संचालन जिला स्वास्थ्य अधिकारी एवम जिला क्षय रोग कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजेश सूद ने किया।

Related Articles

Back to top button