कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश राज्य विधुत परिषद लिमिटेड

सर्वसाधारण जनता को सुचित किया जाता है कि दिनांक 19/03/2025(बुधवार) को बुसल फिडर के अन्तर्गत आने गांव जैसे बडोह, रजियाणा,जसाई,बुसल,मोरठ, ठाणा लाहड, जगणी, ठंडापानी, जदंराह, खरट, देहरु, ललेहड गंदयाडु, कंजलेड, 21/03/2025(शुक्रवार) को कोठियां के अन्तर्गत आने वाले विभिन्न गांवो जैसे वरेहड, सरोत्री, नेहड़, उपरली कोठियां मरयारी , बराणा जलोट, जमुला इत्यादि गांवों की सुबह नौ बजे से लेकर कार्य समाप्ति उपरोक्त दोनों फिडरो के मुरम्मत एवं जरुरी रखरखाव हेतु विधुत उपमंडल बड़ोह के विभिन्न गांवों की विधुत आपुर्ति बाधित रहेगी।
यह जानकारी देते हुए विधुत उपमंडल बड़ोह के सहायक अभियंता ई० अनिल सैनी ने बताया कि मौसम अनुकूल न होने की स्थिति में कार्य दिवस अगले दिन माना जाऐगा।
उपरोक्त गांवों की सर्वसाधारण ni जनता से सहयोग की अपील की जाती है। सहायक अभियन्ता विधुत उप मण्डल हि.प्र.रा.विद्युत परिषद् लि. बडोहहिमाचल प्रदेश राज्य विधुत परिषद लिमिटेड

Related Articles

Back to top button