मात्र दो घरो के लिए हैंडपंप में जल शक्ति विभाग ने डाल दी मोटर
बिजली सप्लाई बाधित रहने पे पुरे मुहल्ले को हो रही परेशानी

निशा देवी/'(इन्दौरा)
उप मंडल इंदौरा के अंतर्गत पलाख पंचायत में जल शक्ति विभाग द्वारा एक हैंडपंप में मोटर डालकर मात्र दो ही घरो को पानी की सप्लाई दे रहे हैं स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि जब हमारे क्षेत्र में बिजली की सप्लाई बंद रहती है उस दौरान हमें पानी की तलाश में इधर-उधर भटकना पड़ता है अगर विभाग हैंडपंप में मोटर नहीं डालता तो हम बंद बिजली के दौरान हम हैंडपंप के इस्तेमाल से पानी भर सकते थे
इतराज कर्ताओं मे संतोष कुमार, पुष्पीन्दर,देश राज शर्मा, अंजू देवी, शांति,अनारकली आशा देवी, सकुंतला देवी, कमलेश देवी
जब इस संदर्भ में जल शक्ति विभाग के अधिकारी जेई बलविंदर सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस हैंड पंप में मोटर डालने के लिए कमेटी का गठन किया गया था जिनके प्रस्ताव पर हमने यह मोटर हैंडपंप में डाल दी थी उन्होंने बताया कि अगर स्थानीय पंचायत हमें प्रस्ताव डाल कर देती है कि हमें अब इस जगह पर मोटर की कोई जरूरत नहीं है और इसे दोबारा से हैंडपंप ही चलाया जाए तो हम तुरंत कार्रवाई अमल में लाएंगे और दोबारा से हैंडपंप को शुरू कर दिया
जब इस संदर्भ में पलाख पंचायत प्रधान सुषमा देवी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अब जल शक्ति विभाग की सप्लाई हमारी पंचायत बहाल हो गई है अब हैंड पंप से मोटर निकाल दी जाए तो कोई बड़ा मैटर नहीं है फिर भी अगर किसी को प्रॉब्लम है तो हम आपस में बैठकर इस मामले को सुलझा लेंगे और उचित कार्रवाई का प्रस्ताव पारित कर विभाग को सौंप दिया जाएगा