Breaking Newsकांगड़ा
17 अप्रैल को बिजली बंद
धर्मशाला/ 15 अप्रैलः विद्युत उपमंडल सिद्धपुर के सहायक अभियन्ता संतोष कुमार ने बताया कि 17 अप्रैल को 11 केवी बरवाला फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों सिद्धपुर, फतेहपुर, बागणी, झिओल, बरवाला, आधुनिक स्कूल छैंटी आदि क्षेत्रों में प्रातः 9ः00 बजे से शाम कार्य समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति पूर्णतः बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने या अन्य आकस्मिक आपदा की स्थिति में यह कार्य स्थगित या आंशिक रूप से किया जा सकता है। उन्होंने सर्वसाधारण से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि सभी लोग बिजली विभाग को सहयोग करें।