राजकीय महाविद्यालय नगरोटा सूरियाँ में सड़क सुरक्षा पर विशिष्ट व्याख्यानों का आयोजन
प्रो प्रवीर व अंकुश शर्मा ने दी सड़क सुरक्षा की जानकारी

प्रेम स्वरूप शर्मा (नगरोटा सूरियां):-
राजकीय महाविद्यालय नगरोटा सूरियाँ में सड़क सुरक्षा पर विशिष्ट व्याख्यानों का आयोजन किया गया। सड़क सुरक्षा क्लब के संयोजक डॉ राजेश कुमार के द्वारा इन व्याख्यानों का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य श्री अरुण चन्द्र इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि मौजूद थे तथा प्रो प्रवीर धीमान और श्री अंकुश शर्मा विशिष्ट वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। प्रो प्रवीर धीमान ने साक्षात् व्याख्यान के माध्यम से तथा श्री अंकुश शर्मा ने आभासी मंच (ऑनलाइन) के माध्यम से जुड़कर विद्यार्थियों को जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के संबंधित विविध विषयों की जानकारी प्रदान की। प्रो प्रवीर ने सड़क सुरक्षा नियमों की महत्ता, गाड़ी के रखरखाव के महत्व की जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि जागरूकता से ही सड़क सुरक्षा को बढ़ाया जा सकता है तथा वाहन दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। उन्होंने वाहन के रख-रखाव के महत्व से अवगत करवाते हुए कहा कि इससे सड़क-सुरक्षा में वृद्धि होती है तथा सड़क दुर्घटनाओं में कमी आती है।
श्री अंकुश शर्मा जो गग्गल धर्मशाला में मां बगलामुखी ड्राइविंग स्कूल चलाते हैं उन्होंने भी विद्यार्थियों को ऑनलाइन ई वाहन पोर्टल पर मौजूद सुविधाओं की जानकारी दी। उन्होंने ऑनलाइन लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया, वाहन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया की भी संपूर्ण जानकारी प्रदान की। उन्होंने वाहन से संबंधित अनेक तथ्यों इंजिन, ब्रेक, टायर प्रेशर इत्यादि से भी विद्यार्थियों को अवगत करवाया। अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य श्री अरुण चन्द्र ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के प्रति स्वयं भी जागरूक रहने तथा औरों को भी जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने सड़क सुरक्षा की शपथ भी ग्रहण की। इस मौके पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो केवल कुमार शर्मा, प्रो अजय कुमार, प्रो अनुरागिनी, डॉ पुष्पा यादव, प्रो नेहा चौधरी, प्रो काकू राम, डॉ राजेश, प्रो आशीष, प्रो युवराज, प्रो रंजीत, प्रो अभिषेक, प्रो नीलकमल, प्रो विकास मौजूद रहे।