कांगड़ा

कांगड़ा आएंगे केंद्रीय गृहमंत्री

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के ज्वालामुखी में दिसंबर महीने में सशस्त्र सीमा बल (SSB) का 62वां स्थापना दिवस समारोह भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। इस संबंध में जिला प्रशासन को अस्थायी सूचना प्राप्त हो चुकी है। कार्यक्रम की आधिकारिक पुष्टि जल्द ही केंद्र सरकार और एसएसबी मुख्यालय की ओर से की जाएगी। इसी के तहत प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा, यातायात और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने जानकारी दी कि एसएसबी का यह समारोह ज्वालामुखी के सपड़ी गांव स्थित केंद्रीय प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में सुरक्षा एजेंसियों, पुलिस और एसएसबी अधिकारियों की एक बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा और सुरक्षा इंतज़ामों पर विस्तार से चर्चा होगी। गौरतलब है कि बीते वर्ष 2024 में अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में हुए 61वें स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की थी। वहां उन्होंने एसएसबी की सीमा सुरक्षा और आपदा प्रबंधन में निभाई अहम भूमिका की सराहना की थी। इस बार कार्यक्रम हिमाचल प्रदेश के ज्वालामुखी में आयोजित किया जा रहा है, जहां एसएसबी का केंद्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र (Centralized Training Centre) मौजूद है। इस समारोह में देशभर से एसएसबी के वरिष्ठ अधिकारी, जवान और उनके परिवार शामिल होंगे। इसके साथ ही प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा व्यवस्था और प्रोटोकॉल पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। एसएसबी की स्थापना वर्ष 1963 में भारत-चीन युद्ध के बाद की गई थी, जिसका उद्देश्य भारत की सीमाओं की रक्षा और आंतरिक सुरक्षा को सुदृढ़ बनाना था। वर्तमान में यह बल नेपाल, भूटान और चीन सीमाओं की सुरक्षा का जिम्मा निभा रहा है।

Related Articles

Back to top button