चंबा

स्कूल बंद मिला, बच्चे गेट पर करते रहे इंतजार, मंत्री नेगी इस स्‍कूल में औचक निरीक्षण के दौरान हो गए हैरान

स्कूल बंद मिला, बच्चे गेट पर करते रहे इंतजार

चंबा जिले के पांगी उपमंडल में राजकीय माध्यमिक विद्यालय थांदल में बड़ी लापरवाही सामने आई है। राजस्व, उद्यान, जन शिकायत निवारण एवं जनजातीय मंत्री जगत सिंह नेगी ने शुक्रवार सुबह अचानक स्कूल का औचक निरीक्षण किया तो वहां का दृश्य देखकर वे भड़क उठे। मंत्री नेगी जब स्कूल परिसर पहुंचे तो स्कूल के गेट पर बच्चे खड़े थे और गेट बंद था। पूछताछ में पता चला कि सुबह से बच्चे स्कूल के खुलने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन अध्यापक अब तक नहीं पहुंचे थे। यह स्थिति देखकर मंत्री नेगी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्कूल का ताला तुड़वाकर स्कूल खुलवाया और मौके पर ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि यह शिक्षा व्यवस्था में अत्यधिक लापरवाही है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि बच्चों को शिक्षा का अधिकार है और अगर शिक्षक अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा सकते तो सस्पेंशन की कार्यवाही तय है। मंत्री नेगी ने कहा कि थांदल स्कूल के प्रबंधन और संबंधित शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसे मामलों में न केवल विभागीय जांच होगी बल्कि दोषी पाए जाने पर तुरंत निलंबन भी किया जाएगा। मंत्री ने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है, लेकिन इस तरह की घटनाएं सरकार की छवि धूमिल करती हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी स्कूलों में समय की पाबंदी और अनुशासन का पालन सुनिश्चित किया जाए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने भी मंत्री से शिकायत की कि स्कूल में अक्सर शिक्षक देर से आते हैं और बच्चों को समय पर पढ़ाई नहीं होती। मंत्री ने कहा कि अब ऐसी घटनाएं दोबारा नहीं होंगी, और सख्त अनुशासन नीति लागू की जाएगी।

 

Back to top button