चंबा
स्वयं सहायता समूह त्योहारों के अनुरूप तैयार करें खाद्य उत्पाद : उपायुक्त मुकेश रेपसवाल
लोन दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए उपायुक्त चंबा,112 स्वंय सहायता समूहों को वितरित की 3 करोड़ 5 लाख 20 हज़ार रुपये की ऋण राशि
ग्रामीण विकास अभिकरण चंबा के सौजन्य से आज डीआरडीए सभागार में स्वयं सहायता समूहों के लिए लोन दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस दौरान उन्होंने विभिन्न स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में स्वयं सहायता समूहों के लिए लोन दिवस का आयोजन एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि इस विशेष आयोजन का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के तहत स्वयं सहायता समूहों को आजीविका अर्जित करवाने वाली गतिविधियों के लिए ऋण उपलब्ध करवाना है ताकि मिशन से जुड़ी समस्त महिलाएं आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ सकें। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बैंकों और स्वयं सहायता समूहों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित होगा और भविष्य में अधिक से अधिक समूहों को ऋण की सुविधा का लाभ भी प्राप्त होगा।
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने विभिन्न स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी 112 महिलाओं को 3 करोड़ 5 लाख 20 हज़ार रुपए की ऋण राशि वितरित की। इसके अलावा उपायुक्त ने उन वित्तीय साक्षरता समुदाय संसाधन व्यक्तियों को भी प्रशस्ति पत्र और समृद्धि चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया जिन्होंने स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को ऋण आवेदन प्रक्रिया के लिए प्रेरित किया तथा साथ ही बैंकों में सबसे अधिक ऋण प्रकरण प्रस्तुत करवाया।




