17 अक्तूबर को बिजली बंद

धर्मशाला : विद्युत उपमंडल नम्बर 2 धर्मशाला के सहायक अभियन्ता रमे्य धीमान ने बताया कि विद्युत लाईनों के सामान्य रखरखाव के चलते 11 केवी बगली फीडर के क्षेत्रों नन्दहेड़, पुराना मटौर, घुंडी, बगली, अन्सोली, पटौला, घाना, गंग भैरों, गगली, चैतडू, बनवाला, मनेड़, मस्तपुर, कन्दरेहड़, सराह, लोअर सकोह, पुलिस लाईन सकोह तथा साथ लगते क्षेत्रों में 17 अक्तूबर को प्रातः 09ः00 बजे से ्याम 05ः00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके अतिरिक्त उन्होंनेे जानकारी देते हुए बताया कि 250 केवीए लोअर दाडी ट्रासफाॅर्मर के जरूरी रखरखाव के चलते लोअर दाड़ी, जय शिव नगर, वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल दाड़ी के समीप, प्रदुषण नियंत्रण बोड के समीप तथा साथ लगते क्षेत्रों में 17 अक्तूबर को प्रातः 11ः30 बजे से दोपहर 01ः30 बजे या कार्य की समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति आंशिक रूप से बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जाएगा।