कांगड़ा

13 अक्तूबर को धर्मशाला में बिजली बंद रहेगी

धर्मशाला : सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल नम्बर-1 धर्मशाला ने सूचित किया है कि विद्युत लाईनों के रख रखाव के लिए 13 अक्तूबर को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे या कार्य समाप्ति तक कोतवाली बाजार, आईपीएच काॅम्पलेक्स, एमसी कार्यालय, यात्रि निवास, जोनल अस्पताल, आयुर्वेदिक अस्पताल, न्यायिक परिसर, टेलीफोन एस्सचेंज, एसपी आॅफिस, डीसी आॅफिस, डिपो बाजार, सिविल लाईन्स, रामनगर, लोअर टीसीवी, महाजन क्लीनिक शामनगर, पुलिस लाईन्स, इक जोत काॅलोनी, चीलगाड़ी, हाउसिंग बोर्ड, शिक्षा बोर्ड, आकाशवाणी केन्द्र, राजकीय काॅलेज, बी एड काॅलेज, आईआरबीएन सकोह, चेलियां, क्रिकेट स्टेडियम, सरस्वती नगर, सिविल लाईन्स, सिविल बाजार, फोरेन्सिक लैब, माईक्रोवेव, टेलिफोन एस्सचेंच नरघोटा, टी एस्टेट पेट्रोल पंप, गोरखा काॅलोनी, हाउसिंग काॅलोनी, सक्रिट हाउस, आॅफिसर काॅलोनी चीलगाड़ी, मैक्लोडगंज मेन चैक, दलाई लामा मंदिर, जोगीबाड़ा, हीरू, दुसलां, टिप्पा रोड, सुधेड़, संजय मार्ग और साथ लगते क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी। मौसम खराब होने पर यह मरम्मत कार्य अगले दिन किया जा सकता है। 

Related Articles

Back to top button